एप्पल न्यूज़, शिमला
हिमाचल प्रदेश के विभिन्न विश्व विद्यालयों मे हुए विभिन्न घोटालो व नियुक्तियों को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के पदाधिकारी प्रदेश अध्यक्ष छत्तर सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर से मिले।
NSUI के प्रदेश अध्यक्ष छत्तर सिंह ठाकुर ने कहा की पिछले पांच सालों मे भाजपा व RSS की सरकार ने विश्वविद्यालयों मे सैकडो़ घोटाले किए। higher education की रीड तोड़ दी।
हिमाचल प्रदेश विश्व विद्यालय, सरदार पटेल विश्व विद्यालय, Technical विश्व विद्यालय मे फर्जी भर्तियां की गई। Renovation के नाम पर सैकडो़ घोटाले किए गए।
विश्व विद्यालय मे UGC के नियमो के खिलाफ जाकर सैकडो़ फर्जीवाडे किए गए इसके साथ ही सैकडो़ कार्य ऐसे किए गए जो निजी लाभ के उद्देश्य से किए गए।
साथ ही Ph.D मे भी सैकडो़ फर्जी भर्तियां की गई इन सभी मुद्दो को माननीय शिक्षा मंत्री के ध्यान मे लाया गया और Vigilance से जाँच करवाने की मांग की गई।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष छत्तर सिंह ठाकुर, वीनू मेहता, यासीन बट्ट, रजत भारद्वाज, तुषार स्तान, विपुल, अरविंद, पवन, डैनी पंगवाल, ईशांन विशेष तौर पर मौजूद रहे |