एप्पल न्यूज़, शिमला
कांग्रेस कोरोना रिलीफ़ कमेटी द्वारा हिमाचल प्रदेश की जनता के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है जो कि कांगड़ा से स्वर्गीय प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 30 वीं पुण्य तिथि के अवसर पर कांगड़ा से चेयरमैन जीएस बाली की अगुवाई में शुरू किया गया था।
इस अभियान में कोरोना प्रभावित एवं जरूरत मंद लोगों को सहायता पहुंचाने के लिए अभियान की शुरुआत की गई थी जो कि आज शिमला कसुम्पटी के विधायक अनिरुद्ध सिंह ने भी अपने विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के माध्यम से आम जनता तक किटें पहुंचाने को लेकर जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए उन्हें यह किटें भेंट की।
इस अवसर पर मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए शिमला के कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र की पंचायतों के लिए जनप्रतिनिधियों के हवाले यह किटें दी और यह सुनिश्चित किया गया कि यह जनप्रतिनिधि पंचायतों में जाकर लोगों को कोरोना वैश्विक महामारी के बारे में अवगत कराएं।
यदि किसी को बुखार जुखाम तथा ऑक्सीजन की कमी जैसी अन्य समस्याएं हैं तो लोगों से संपर्क साधते हुए उन जनसमस्याओं का निपटारा करें और जरूरत मंद की मदद करते हुए उनका ऑक्सीमीटर के माध्यम से ऑक्सीजन लेवल की जांच की जाए यदि आवश्यकता पड़ने पर उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर तक भी मुहैया कराए जाएं।
लोगों से आग्रह है कि वह विपरीत परिस्थितियों को ना आने दें तथा समय रहते यदि स्थिति खराब होती है तो अस्पताल का रुख करें।