एप्पल न्यूज़, सीआर शर्मा आनी
कोरोना जैसी वैश्विक महामारी पूरे भारत में तेजी से फैल रही है, और इससे हमारा हिमाचल प्रदेश में भी अछूता नही है। इस महामारी से बचाव को आनी व निरमण्ड क्षेत्र में इन दिनों गांव गांव में राजनीतिक दलों और विभिन्न संगठनों द्वारा सेनेटाईजेशन अभियान छेड़ा गया है।
इसी कड़ी में रविवार को युवा कांग्रेस आनी ने अध्यक्ष अजीत सिंह ठाकुर की अगुवाई में आनी बाजार को सैनिटाइज करने का अभियान चलाया, जिसमें युबा कॉंग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पॉवर स्प्रेयर जोड़कर , बाजार को मिनटों में सेनेटाइज कर दिया।उन्होंने रोपड़ी से लेकर किरण बाजार व खोबडा तक संपूर्ण बाजार को सैनिटाइज किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष अजीत सिंह ठाकुर ने कहा कि जिस तरह से हिमाचल प्रदेश में कोरोना टीकाकरण का कार्य चलाया जा रहा है इससे ग्रामीण क्षेत्रों में लोगो को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने आनी विधानसभा क्षेत्र के सभी लोगों से कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में अपने घरों में ही रहने का आग्रह किया ।
उन्होंने कहा अगर किसी को भी कोरोना माहामारी में सहायता की आवश्यकता पड़ती है तू बे आनी विधानसभा युवा कांग्रेस द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर पर कभी भी कॉल कर सकते हैं। उन्होंने सरकार से कोरोना टीकाकरण के प्रति नई नीति लाने का भी आग्रह करते हुए मौजूदा स्लॉट बुकिंग में कुछ बदलाव करने का आग्रह किया है।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस आनी के अध्यक्ष अजीत सिंह ठाकुर, पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी परस राम,दिलीप जोशी,नरेश ठाकुर,ईशान सिंघाहोमेश्वरी जोशी,निशांत ठाकुर, हितेश ठाकुर, प्रदीप ठाकुर आदि सदस्य मौजूद रहे।