एप्पल न्यूज़, निरमण्ड उपमंडल निरमण्ड की ग्राम पंचायत राहनु के उरट्टू गांव में बीते कुछ दिनों से जारी मूसलधार बारिश ने कहर बरपा दिया है।
लगातार होती वर्षा के कारण गांव में भारी भूस्खलन हुआ, जिससे कई घरों को गंभीर नुकसान पहुंचा है। जिन आशियानों को लोगों ने वर्षों की मेहनत से बनाया था, वे अब मलबे में तब्दील हो चुके हैं।
गांव के लोग अपने ही घरों में रहने से डर रहे हैं, क्योंकि हर वक्त जमीन धंसने और मकानों के गिरने का खतरा बना हुआ है। लोग अब अपने घरों से सुरक्षित जगहों पर शरण लेने को मजबूर हो गए हैं।
एक ग्रामीण ने नम आंखों से बताया —
“हमने खून-पसीने से अपना घर बनाया था… अब कुछ नहीं बचा। सिर्फ मलबा और दर्द रह गया है।”
गांव की स्थिति बेहद भयावह बनी हुई है। चारों ओर तबाही का मंजर, आंसुओं की धार और भय का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से त्वरित राहत और पुनर्वास की मांग की है।
स्थानीय प्रशासन की ओर से नुकसान का आकलन जारी है और प्रभावितों को अस्थायी शिविरों में शिफ्ट किया जा रहा है।
यह घटना हिमाचल प्रदेश के उन क्षेत्रों में से एक और उदाहरण है, जहां प्राकृतिक आपदाएं अब आम होती जा रही हैं, और सबसे बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है आम लोगों को।
एप्पल न्यूज, किन्नौर किन्नौर जिला की दुर्गम किन्नर कैलाश यात्रा के दौरान एक दुःखद हादसे में 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। बीते सोमवार देर शाम यात्रा मार्ग पर स्थित गुफा के समीप पश्चिम बंगाल निवासी एक श्रद्धालु राजीब कुंडू (पता: 125, बेनीमाधव तला, त्रिवेणी, चिनसुरा मगरा, हुगली – […]