एक सप्ताह से हिमाचल में नही आया कोई भी कोरोना का नया मामला, लेकिन देश में स्थित चिंताजनक
एप्पल न्यूज़, शिमला
हिमाचल प्रदेश के डीजीपी सीताराम मरडी ने कहा कि प्रदेश में वर्तमान मे 10 क्रोना पॉजिटिव लोग उपचाराधीन हैं जबकि 25 लोग ठीक हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना वायरस की स्थिति संतोषजनक है।
पुलिस प्रमुख ने कहां की देश में क्रोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है जोकि सभी के लिए चिंताजनक है और सभी को सतर्क रहने की जरूरत है।
डीजीपी ने बाहरी राज्यों से घर आए लोगों से भी अपील की है कि वे इसकी जानकारी दे अगर वे ऐसा नही।करते है और पोसिटिव पाए जाते है तो उनके खिलाफ कठोर धाराएं लगाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि जो लोग होम क्वॉरेंटाइन का पालन नहीं कर रहे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जो लोग होम कॉर्नटाइन है वे घर पर अलग कमरे में ही रहे। मास्क लगाये और अलग बर्तनों का ही प्रयोग करें।