मुख्यमंत्री सुक्खू ने युवा कांग्रेस से नगर निगम चुनावों की वर्तमान स्थिति पर मांगी रिपोर्ट

एप्पल न्यूज़, शिमला

शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर हिमाचल युवा कांग्रेस द्वारा प्रत्येक वार्ड में किए गए कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ली।
निगम चुनावों के मद्देनजर राजीव भवन में युवा कांग्रेस के वॉर रूम इंचार्ज राहुल चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री के सरकारी आवास ओक ओवर में हुई मुलाकात में मुख्यमंत्री ने युवा कांग्रेस से चुनावों की वर्तमान स्थिति पर रिपोर्ट मांगी।


युवा कांग्रेस के कार्यों की सराहना करते हुए उन्होंने सभी पदाधिकारियों का हौसला बढ़ाया।
साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि युवाओं के लिए वर्तमान सरकार पूरी तरह से वचनबद्ध है।
उन्होंने इस बात को दोहराते हुए कहा कि हम केवल सत्ता परिवर्तन के लिए नही आए बल्कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए आए हैं। और यही बात हम शिमला नगर निगम में भी लागू करेंगे।
इस मौके पर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और हिमाचल सह प्रभारी योगेश हांडा भी मौजूद रहे।

Share from A4appleNews:

Next Post

हिमाचल में ट्रांसफर पर पूरी तरह रोक, केवल मुख्यमंत्री की मंजूरी पर ही होगा आवश्यक ट्रांसफर, पढ़ें निर्देश

Tue May 2 , 2023
एप्पल न्यूज़, शिमला हिमाचल प्रदेश में जनजातीय, दुर्गम और कठिन क्षेत्रों के लिए तबादलों से प्रतिबंध हटा दिया गया है। जनजातीय, दुर्गम और कठिन क्षेत्रों में रिक्तियों को भरने के लिए यह प्रतिबंध हटाया गया है। सेवानिवृत्ति, पदोन्नति और नए पदों के सृजन के मामलों में भी यह बैन नहीं […]

You May Like

Breaking News