एप्पल न्यूज़, शिमला
हिमाचल सरकार ने 7 BDO को ट्रांसफर कर दिया। खास बात ये की चंद माह पहले शिमला ग्रामीण के टूटू खंड में तैनात बीडीओ निशांत शर्मा को मुख्यमंत्री ने टूटू से बदलकर अपने गृहा क्षेत्र नादौन में तैनात कर दिया है।
तेज़तर्रार HAS अधिकार निशांत शर्मा ने लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह के विधानसभा क्षेत्र टूटू में बेहतरीन कार्यशैली से सभी को प्रभावित किया था। सभी पाँवहैयों मे कार्य की गति को नदी तेजी से आगे बढ़ाया।
अब उनके यहां सके ट्रांसफर किये जाने से प्रधान गण खासे मायूस हो गए हैं।