एप्पल न्यूज़, शिमला
सालों से एक ही जगह जमे कर्मचारियों को अब हिलना होगा। हिमाचल सरकार ने ऐसे कर्मचारियों को अब प्रदेश भर के अलग अलग स्तनों में तबादला करने के आदेश जारी कर दिए हैं ।
प्रदेश के राजस्व विभाग ने जिला व डिवीजन कैडर के कर्मचारियों को “स्टेट कैडर” बना दिया है। इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है।
अधिसूचना के अनुसार जो कर्मचारी वर्षों से अपने निश्चित जिला या डिवीजन कार्यालय में डटे थे उन्हें अब दूसरे जिलों के कार्यालयों में सेवाएं देने जाना पड़ेगा। यानी उनका तबादला अब प्रदेश भर में किसी भी कार्यालय में हो सकेगा।
इसका लाभ कर्मचारियों की कार्यक्षमता पर पड़ेगा। अन्यथा एक ही कार्यालय में बैठकर परफॉर्मेंस तो घटती जा ही रही थी अलबत्ता काम भी पेंडिंग और कछुआ गति से हो रहा था। जिस पर लगाम लगेगी।