एप्पल न्यूज़, शिमला
जिला दण्डाधिकारी शिमला अमित कश्यप ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा खाद्य आपूर्ति एवं अन्य सेवाओं व कोविड-19 से संबंधित शिकायतों, सूचनाओं व जानकारी प्राप्त करने के लिए जिला में विभिन्न हेल्पलाईन नम्बर जारी किए गए हैं। उन्होंने शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले जनप्रतिनिधियों व स्वैच्छिक संस्थाओं से अपील की कि वे इस संबंध में लोगों को अधिक से अधिक जानकारी उपलब्ध करवाएं ताकि कोरोना संक्रमण के संकटकाल में लोगों को किसी प्रकार की असुविधा उत्पन्न न हो। इन हेल्पलाईन नम्बरों की सूची इस प्रकार से है।
जिला प्रशासन के तहत (जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मुख्य नियंत्रण कक्ष शिमला) नम्बर 1077 पर सेवाएं 24 घंटे सातों दिन निरंतर उपलब्ध रहेगी, अन्य जिलों में जाने के लिए covidepass.hp.gov.in के माध्यम से अनुमति अथवा जानकारी प्राप्त करने के लिए चंदन कपूर सहायक आयुक्त उपायुक्त को दूरभाष नम्बर 0177-2657011 पर, उपमण्डलाधिकारी शिमला शहरी नीरज चांदला को दूरभाष नम्बर 0177-2657007 तथा व्हट्सऐप नम्बर 78764-55858, उपमण्डलाधिकारी शिमला ग्रामीण नीरज गुप्ता को दूरभाष नम्बर 0177-2657009 तथा व्हट्सऐप नम्बर 98572-81085, 94592-64865, 98051-11284 पर, उपमण्डलाधिकारी ठियोग कृष्ण कुमार शर्मा को दूरभाष नम्बर 01783-238502 तथा व्हट्सऐप नम्बर 94591-66166, उपमण्डलाधिकारी रामपुर नरेन्द्र चैहान को दूरभाष नम्बर 01782-233002 तथा व्हट्सऐप नम्बर 88941-04302, उपमण्डलाधिकारी रोहडू बाबू राम शर्मा को दूरभाष नम्बर 01781-240009 तथा व्हट्सऐप नम्बर 86278-09190 व 94180-13706, उपमण्डलाधिकारी चैपाल अनिल चैहान को दूरभाष नम्बर 01783-260014, उपमण्डलाधिकारी डोडरा क्वार रत्ती राम को दूरभाष नम्बर 01781-272001, उपमण्डलाधिकारी कुमारसैन चेतना खड़वाल को दूरभाष नम्बर 01782-240033 व 241111 तथा व्हट्सऐप नम्बर 70188-95550 तथा खाद्य आपूर्ति एवं अन्य आवश्यक सेवाओं के लिए जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक श्रवण को दूरभाष नम्बर 0177-2657022 पर प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक सम्पर्क किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त करने के लिए चिकित्सका विशेषज्ञों से सम्पर्क के लिए केंसर केयर के लिए सोमवार, वीरवार व शनिवार को प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक डाॅ. विकास फोतेदार आईजीएमसी को सम्पर्क नम्बर 94184-90779 पर तथा चाईल्ड केयर के लिए दोपहर बाद 3 बजे से सांय 5 बजे तक डाॅ. अश्वनी सूद आईजीएमसी को सम्पर्क नम्बर 94183-00888 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि गैस्ट्रोएंटरोलाॅजी के लिए डाॅ. ब्रीज शर्मा आईजीएमसी को सम्पर्क नम्बर 94185-87487, न्यूरोलाॅजी के लिए डाॅ. सुधीर शर्मा आईजीएमसी को सम्पर्क नम्बर 86268-81899, मेडिसीन के लिए डाॅ. विमल भारती आईजीएमसी को सम्पर्क नम्बर 86278-92899, चेस्ट के लिए डाॅ. मलय सरकार आईजीएमसी को सम्पर्क नम्बर 97361-71778, हर्ट के लिए डाॅ. अरविन्द कुमार आईजीएमसी से सम्पर्क नम्बर 94592-60365, डेंटल केयर के लिए डाॅ. आशु गुप्ता आईजीएमसी से सम्पर्क नम्बर 94184-70020 व डायबिटीज व थायराईड के लिए डाॅ. कुश जरयाल से सम्पर्क नम्बर 82196-24403 पर प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक सम्पर्क कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि घरेलु हिंसा मामलों के लिए श्रीमती ममता पाॅल सीडीपीओ शिमला ग्रामीण से सम्पर्क नम्बर 94184-96736, सीडीपीओ बसंतपुर बिहारी लाल चैहान से सम्पर्क नम्बर 94186-10575, सीडीपीओ मशोबरा रूपा से सम्पर्क नम्बर 94180-27261, सीडीपीओ कुमारसैन अरविन्द से सम्पर्क नम्बर 94181-47669, सीडीपीओ ननखड़ी व रामपुर अजय बदरेल से सम्पर्क नम्बर 94181-32410, सीडीपीओ जुब्बल आशीष चैहान से सम्पर्क नम्बर 94598-18090, सीडीपीओ रोहडू मोनिका नेंटा को सम्पर्क नम्बर 94598-08738, सीडीपीओ छौहारा राजेश कुमार को सम्पर्क नम्बर 98050-51807, सीडीपीओ चैपाल श्सुमित्रा सागर को सम्पर्क नम्बर 88944-77574, सीडीपीओ ठियोग जगदीश सिंह को सम्पर्क नम्बर 94187-05401, महिला एवं बाल विकास के लिए व्हट्सऐप नम्बर 76500-66994 तथा राज्य महिला आयोग के लिए व्हट्सऐप नम्बर 94598-86600 पर सम्पर्क किया जा सकता है।