एप्पल न्यूज़, सैंज बंजार
पुलिस थाना सैंज में अब नागदेव ठाकुर ने मोर्चा संभाल लिया है । नागदेव ठाकुर की नियुक्ति यहा बतौर एसएचओ हुई है जो इससे पहले जिला के भुंतर थाने में तैनात थे। बता दें कि नागदेव ठाकुर को एक सशक्त एवं निर्भीक पुलिस अफसर माना जाता है । वहीं ट्रैफिक व्यवस्था व अवैध कारोबार को चाबुक लगाने में माहिर माने जाते हैं ।

थाना प्रभारी की नियुक्ति पर घाटी के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने उनका स्वागत किया । ऊधर नागदेव ठाकुर ने बताया कि अपने कर्तव्य पर वे हमेशा से सिपाही की तरह डटे रहे हैं और सैंज में नशे के कारोबार पर नकेल कसी जाएगी साथ ही आम जनता की भलाई के लिए हर संभव प्रयास करते हुए । उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य सैंज में ट्रैफिक नियमों को सुचारू रूप से चलाना तथा नशे पर वार करना प्राथमिकता रहेगी