एप्पल न्यूज़, संजीव कुमार गोहर मंडी
मंडी जिला में उपमंडल गोहर के गणेश चौक में गत दिनों शिक्षा विभाग में तैनात HT अध्यापक जय राम निवासी चौकड़ी तहसील बल्ह जिला मण्डी अपने क्वाटर गणेश चौक में अपने परिवार सहित सोया हुआ था। 27-01-2022 दिन वीरवार की रात करीब 12 बजे एक हेड कॉन्स्टेबल की कॉल जय राम को आई व बताया कि आपकी बाइक घर के बाहर खड़ी है व SHO साहेब से बात कर लो।
उसके बाद कॉन्स्टेबल वापिस चले गए, फिर उसके बाद देर रात लगभग 1 बजे थाना प्रभारी गोहर की कॉल आई कि आप कँहा है और अपनी गाड़ी के सभी दस्तावेज लेकर आओ, और गाड़ी के दस्तावेज चेक करवाओ।
जब गाड़ी के दस्तावेज लेकर जयराम अपने क्वाटर से बाहर आए तो खड़ी बाइक का चालान कर दिया व एक न सुनी। बताया कि तू मुझे मत सीखा के खड़ी बाइक का चालान होता है या नही। और खड़ी बाइक का रात 1:30 बजे चालान काट दिया व मुझे बोला कि 2000रुपये लेकर गोहर थाना कल सुबह चालान भरने के लिए पहुँच जाना।
पुलिस के इस कृत्य से जयराम के परिवार को मानसिक रूप से ठेस पहुँची है। उन्होंने कहा कि चाहता हूँ कि ऐसा कृत्य भविष्य में किसी के साथ न हो व इसके लिए पुलिस प्रशासन थाना प्रभारी पर कठोर कार्रवाई की जाए।
इसके उपरांत उन्हें अपनी निजी कार्य के लिए शिमला जाना पड़ा व भारी बर्फ़बारी के कारण चार दिनों तक शिमला में ही रुकना पड़ा।
5 फरवरी को उन्हें फिर से गोहर थाना से थाना से कॉल आया कि चालान भरने के लिए गोहर थाना में आ जा इतने दिन कँहा रहा ऐसा तू तड़ाक से बोला। अब थाना प्रभारी धमकी देने पर उतर आया है व कह रहा है कि मैंने आपकी बाइक का चालान अपनी जेब से 2000 रुपये भर दिया है व 2000 रुपये की राशी लेकर गोहर थाने पहुंच जा।
जयराम ने कहा कि मेरा पुलिस प्रशासन से निवेदन है कि गोहर थाना प्रभारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए।
पीड़ित जय राम ने पुलिस अधीक्षक मण्डी शालिनी अग्निहोत्री के कार्यलय में थाना प्रभारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर दी है ताकि थाना प्रभारी पर कड़ी कार्यवाही की जा सके।