एप्पल न्यूज, चौपाल शिमला
चौपाल पुलबाहल के जोड़ना में बीती रात आग लगने से 22 कमरों का मकान जलकर राख़
तकरीबन 80 लाख से 1 करोड़ के नुकसान का आंकलन
कल रात करीब 1:00 बजे के करीब अचानक भड़की आग
आग में कोई भी जानी नुक्सान नहीं
तीन भाइयो का इकट्ठा था मकान
मकान एकांत में होने से नहीं बचा पाए आग से
पुलबाहल,थुंदल वह जोड़ना सड़क भारी बारिश के कारण बंद होने के कारण अभी तक पुलिस वह प्रशासन के कर्मचारी नहीं पहुंच पाए।