एप्पल न्यूज, शिमला
हिमाचल प्रदेश में आज और कल भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट दिया गया है। बीते 24 घंटो में शिमला सोलन, सिरमौर कांगड़ा, हमीरपुर कुल्लू, मंडी में हल्की बारिश दर्ज की गई है।
आज के लिए ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, सोलन और सिरमौर जिलों में कुछ स्थानों पर जबकि कल सोलन, सिरमौर, बिलासपुर में एक दो स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान है। वन्ही प्रदेश में 26 जुलाई तक अधिकांश हिस्सों में बारिश की संभावना हैं।
मौसम विज्ञान शिमला के वैज्ञानिक संदीप कुमार ने बताया कि बीते 24 घंटे में हमीरपुर में 87 मिलीमीटर बारिश हुई है वही शिमला,सोलन, बिलासपुर सहित कई अन्य हिस्सों में हल्की बारिश रिकार्ड की गई है।
बरसात में अभी तक 42 फीसदी कम बारिश हुई हैं। उन्होंने बताया कि 22 से 25 जुलाई के दौरान प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश होने की संभावना है।
इस दौरान दो से तीन जिलों में भारी बारिश हो सकती है ऐसे में लोगों को नदी नालों के नजदीक जाने से बचना चाहिए।