एप्पल न्यूज़, संदीप शर्मा भावानगर
किन्नौर जिले के भावानगर के समीप पलिंगी-निचार संपर्क मार्ग में मंगलवार करीब साढ़े छह बजे कंगोस के नजदीक एक कार सड़क से नीचे जा गिरी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया जबकि घायल व्यक्ति को भावानगर सीएचसी में उपचार के लिए लाया
गया है।
पुंलिस से मिली जानकारी के अनुसार ऑल्टो 800 कार नंबर एचपी 06 ए 9653 में सवार दो व्यक्ति सुगंरा से भावानगर की ओर आ रहे थे कि अचानक गाडी अनियंत्रित होकर सड़क
से नीचे जा गिरी।
इस हादसे में पशुपालन विभाग में कार्यरत तारा चंद पुत्र मिथुवा आयु 42 वर्ष निवासी सुंगरा तहसील निचार की मौके पर मौत हो गई है जबकि घायल अरविंद कुमार पुत्र नारायण सुख निवासी चंगाव घायल है।
पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
उधर, मामले की पुष्टि करते हुए एसपी किन्नौर एसआर राणा ने बताया कि पुलिस ने दुर्घटना का
मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। उन्होने बताया कि गाडी सड़क से 100 मीटर नीचे लुढ़क गई है। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।