कोरोना महामारी से बचाव के लिए IPR द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

एप्पल न्यूज़, शिमला

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के राज्य नाट्य दल द्वारा शिमला में विभिन्न स्थानों पर प्रचार-प्रसार के माध्यमों द्वारा लोगों को कोरोना महामारी से बचाव व सावधानियों के बारे जागरूक किया गया।
इस अभियान में कलाकारों ने कोरोना महामारी से बचाव के विभिन्न उपायों जैसे साबुन से बार-बार हाथ धोनें, परस्पर दूरी बनाए रखने, ज्यादा भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर न जाने, सेनिटाइजर का उपयोग करने इत्यादि के बारे में जानकारी प्रदान की।


 जागरूकता कार्यक्रमों के दौरान कलाकारों ने लोगों को पारम्परिक लोक नाट्य और लोक गीतों के माध्यम से कोरोना महामारी के दौरान सरकार द्वारा जारी किए गए विभिन्न दिशा-निर्देशों के बारे में भी अवगत करवाया।
सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा लोगों को कोरोना महामारी के बारे में जागरूक करने के लिए राज्यव्यापी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत विभिन्न जिलों के दूर-दराज क्षेत्रों में विशेष जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं।

Share from A4appleNews:

Next Post

CM के निर्देश-मण्डी जिले में मुख्यमंत्री की घोषणाओं को समयबद्ध पूरा करें अधिकारी

Tue Jun 1 , 2021
एप्पल न्यूज़, शिमलामुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने मण्डी जिले के लिए मुख्यमंत्री की घोषणाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को इन घोषणाओं को समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने उन परियोजनाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए, जिनकी आधारशिलाएं उनके द्वारा रखी गई हैं […]

You May Like

Breaking News