एप्पल न्यूज़, शिमला
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने राजभवन पहुंचकर अपना इस्तीफा सौप दिया हैं। उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा हैं। राज्यपाल ने इसे स्वीकार कर लिया है।
राज्यपाल ने मंत्रिपरिषद की सलाह के अनुसार, हिमाचल प्रदेश विधानसभा को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है।
उन्होंने जय राम ठाकुर के नेतृत्व वाली राज्य की वर्तमान सरकार से अनुरोध किया है कि वह पद पर बने रहें और अपने कार्यों का निर्वहन तब तक करें जब तक कि नई विधानसभा का गठन न हो जाए और नई सरकार न बन जाए।
इस संबंध में राजभवन से अधिसूचना जारी कर दी गई है।