IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

सुक्खू ने रचा इतिहास- हिमाचल में पहली बार मुख्यमंत्री “पति-पत्नी” ने साथ में रखी करोड़ों की फोटो लगी आधारशिलाएं

मुख्यमंत्री ने 50.14 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं की आधारशिला रखी

एप्पल न्यूज, देहरा कांगड़ा

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश की राजनीति में 15 अगस्त को एक नया इतिहास रच दिया है। वो भी अपने ससुराल क्षेत्र की विधानसभा में।

जी हां सुक्खू प्रदेश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री बन गए हैं जो अपने गृह क्षेत्र नादौन से खुद विधायक हैं और अपने ससुराल देहरा से पत्नी को जीतकर विधानसभा पहुंचा चुके हैं। अब देहरा में मुख्यमंत्री पति पत्नी ने मिलकर एकसाथ करोड़ों की योजनाओं के शिलान्यास किए।

शिलान्यास पट्टिका पर दोनों पति पत्नी के फोटो छपे थे। सुखविंद्र सिंह सुक्खू और पत्नी कमलेश ठाकुर की तस्वीर के साथ दोनो के नाम छपना एक ऐतिहासिक घटना थी। हिमाचल में अब तक कोई भी ऐसा मौका नहीं आया जब पति पत्नी एक साथ सरकारी करोड़ों की योजनाओं के शिलान्यास कर रहे हों।

इस बार राज्यस्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह जिला कांगड़ा के देहरा में आयोजित किया गया। दोनों ने मिलकर देहरा विधानसभा क्षेत्र के लिए 50.14 करोड़ रुपये की लागत की 5 नई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी।

इन परियोजनाओं में 12.60 करोड़ रुपये की लागत से बनखंडी से बासा वाया मेहता सड़क का उन्नयन, 12.41 करोड़ रुपये की लागत से सुनहेत से बस्सी सड़क का उन्नयन, 11.88 करोड़ रुपये की लागत से खबली दोसड़का से मरहेड़े सड़क का उन्नयन, 7.57 करोड़ रुपये की लागत से बधाल से दौंटा सड़क का उन्नयन तथा 5.67 करोड़ रुपये की लागत से बगलामुखी से मंधीना सड़क का उन्नयन कार्य शामिल है।

अब लोग चर्चा कर रहे है। कि ये अनोखा रिकॉर्ड कांगड़ा जिला में बना है जो शायद ही कभी टूटे।

Share from A4appleNews:

Next Post

बड़ी ख़बर- MIS के तहत इथरल स्प्रे और 51 MM से कम डायामीटर वाले सेब v फल नहीं लिए जाएंगे

Fri Aug 16 , 2024
सेब मण्डी मध्यस्थता योजना के अंतर्गत फलों के प्रापण के लिए नए दिशा-निर्देश जारी एप्पल न्यूज, शिमला सचिव, उद्यान सी.पॉलरासु ने मण्डी मध्यस्थता योजना की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में मण्डी मध्यस्थता योजना के अंतर्गत प्रापण किए जाने वाले फलों की गुणवत्ता को बनाए रखने और वास्तविक लाभार्थियों […]

You May Like

Breaking News