IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

बड़ी ख़बर- MIS के तहत इथरल स्प्रे और 51 MM से कम डायामीटर वाले सेब v फल नहीं लिए जाएंगे

सेब मण्डी मध्यस्थता योजना के अंतर्गत फलों के प्रापण के लिए नए दिशा-निर्देश जारी

एप्पल न्यूज, शिमला

सचिव, उद्यान सी.पॉलरासु ने मण्डी मध्यस्थता योजना की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में मण्डी मध्यस्थता योजना के अंतर्गत प्रापण किए जाने वाले फलों की गुणवत्ता को बनाए रखने और वास्तविक लाभार्थियों को योजना का अधिकतम लाभ सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नए दिशा-निर्देश निर्धारित किए गए।
उन्होंने कहा कि फलों का प्रापण बागवानों के पास उपलब्ध भूमि तथा फलदार पौधों के अनुपात के अनुसार किया जाएगा जिसके लिए बागवानों द्वारा उद्यान कॉर्ड लाना अनिवार्य होगा जिसका मिलान राजस्व अभिलेख (जमाबंदी) से सम्बंधित प्रभारी फल एकत्रीकरण केंद्र द्वारा किया जाएगा।

बागवानों से सेब फल सम्बंधित इलाके के फल एकत्रीकरण केंद्र में ही लिए जाएंगे।
उन्होंने कहा सड़े-गले, पक्षियों द्वारा खाए हुए व दागी फल, स्कैबग्रस्त, इथरल स्प्रे किए हुए फल तथा 51 मिलीमीटर से कम डायामीटर वाले फल नहीं लिए जाएंगे और ऐसे फल एकत्रीकरण केंद्र से ही वापिस कर दिए जाएंगे।

इस प्रकार के अवांछित फल किसानों द्वारा वापिस न लेने तथा केंद्र पर छोड़ कर जाने की स्थिति में उसे नष्ट करने के लिए केंद्र प्रभारी सक्षम होगा और बागवानों को इसका कोई भुगतान नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि फल एकत्रीकरण केंद्र पर सम्बंधित दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए विभाग द्वारा बागवानी विकास अधिकारी एवं बागवानी प्रसार अधिकारियों की आवश्यकतानुसार निरीक्षण के लिए तैनाती की जाएगी।

बैठक में उद्यान विभाग, एचपीएमसी व हिमफैड के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Share from A4appleNews:

Next Post

बड़ी ख़बर- तकलेच के थेडा में "बादल फटा", नोगली खड्ड का जलस्तर बढ़ा, 30 मीटर सड़क बही, SDM के नेतृत्व में टीम मौके के लिए रवाना

Fri Aug 16 , 2024
एप्पल न्यूज, रामपुर बुशहर रामपुर के तकलेच क्षेत्र में देर शाम को बादल फटने की सूचना जिला प्रशासन को प्राप्त हुई है। उपायुक्त अनुपम कश्यप ने जानकारी देते हुए कहा कि जैसे ही सूचना प्राप्त हुई उसके बाद एस डी एम रामपुर निशांत तोमर की अगुवाई में टीम को मौके […]

You May Like

Breaking News