एप्पल न्यूज़, धर्मशाला
हिमाचल में सवर्ण आयोग के गठन की मांग को लेकर धर्मशाला विधानसभा का घेराव करने पहुंचे हजारों लोगों ने हिमाचल सरकार को झुका ही दिया।
सवर्णों की बड़ी जीत हुई और मुख्यमंत्री को खुद बाहर आकर भरे मंच से घोषणा करनी पड़ी कि तीन माह के भीतर हिमाचल में सवर्ण आआयोग का गठन कर दिया जाएगा।

सवर्ण नेता रुमित ठाकुर ने मंच से ही कहा कि हमें घोषणा नहीं टाइम बाउंड चाहिए। इस पर सीएम ने कहा कि ये बोर्ड नहीं आयोग के गठन किया जा रहा है इसलिए नियम कानून पर चर्चा के बाद ही निर्णय होगा इसे तीन माह के भीतर पूरा किया जाएगा।
इसके बाद उत्साहित और बेहद खुश स्वर्णो ने जय भवानी के नारे लगाए और प्रसन्न होकर जय घोष करने लगे।