IMG_20260124_200231
previous arrow
next arrow

निजी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए बस पास किराए में “बड़ी राहत”, अब न्यूनतम 1200 रुपये का बस पास

IMG_20251207_105330
previous arrow
next arrow

छह किलोमीटर तक की दूरी के लिए अब लिया जाएगा 1200 रुपये बस पास किराया

एप्पल न्यूज, शिमला

उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री से शिमला में शहर के निजी स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों के अभिभावकों के शिष्टमंडल नेे भेंट की। शिष्टमंडल ने हाल ही में बढ़ाए गए बस पास किराए सहित अन्य समस्याओं को उप-मुख्यमंत्री के समक्ष रखा।

उप-मुख्यमंत्री ने अभिभावकों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और उनके सुझावों को महत्व देते हुए विद्यार्थियों के हित में अहम निर्णय लिए।
उप-मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि पहले बस पास के लिए दो स्लैब थे। पहले स्लैब में 5 किलोमीटर तक 1800 रुपये और 5 किलोमीटर से अधिक दूरी पर 2500 रुपये निर्धारित किए गए थे।


उन्होंने कहा कि अब इसमें सुधार करते हुए तीन स्लैब बनाए गए हैं। पहले स्लैब के अंतर्गत 6 किलोमीटर तक की दूरी तय करने के लिए बस पास किराया 1200 रुपये किया गया है।

1800 रुपये की तुलना में इसमें 600 रुपये की कटौती की गई है। इसमें यात्रा दूरी को एक किलोमीटर बढ़ाकर 5 से 6 किलोमीटर किया गया है।

दूसरे स्लैब को 6 से 12 किलोमीटर तक किया गया है जिसमें बस किराया 700 रुपये कम कर 1800 रुपये तय किया गया है।

तीसरे स्लैब के तहत 12 किलोमीटर से अधिक की दूरी पर अब बस पास का किराया 2000 रुपये निर्धारित किया गया है।
उप-मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि बहुत जल्द विद्यार्थियों के बस पास की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध करवाई जाएगी, जिससे अभिभावकों को कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
उन्होंनेे कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम प्रदेश में जनकल्याण की भावना से सेवाएं प्रदान करता है और यह निर्णय उसी उद्देश्य की पूर्ति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस निर्णय पर अभिभावकों ने उप-मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और उनके इस संवेदनशील कदम की सराहना की।
इस अवसर पर हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. निपुण जिंदल, निगम के वरिष्ठ अधिकारी एवं बड़ी संख्या में निजी स्कूलों के विद्यार्थियों के अभिभावक उपस्थित रहे।

Share from A4appleNews:

Next Post

सुविधाओं से लैस होंगी वन विभाग की शिमला स्थित कालोनियां, नए आवास का प्रस्ताव सरकार को भेजेंगे- के थिरुमल

Sun May 25 , 2025
छोटे कर्मचारियों के सरकारी आवासों का प्राथमिकता की प्राथमिकता के आधार पर होगी मुरम्मत पानी की किल्लत और पार्किंग की समस्या से मिलेगी निजात एप्पल न्यूज़, शिमला वन विभाग के शिमला स्थित कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारयों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया जाएगा। विशेषकर वन विभाग की शिमला […]

You May Like

Breaking News