IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

लगातार बढ़ रही है महंगाई, जनविरोधी निर्णय ले रही है सरकार: छाजटा

एप्पल न्यूज़, शिमला

जिला कांग्रेस कमेटी शिमला ग्रामीण के अध्यक्ष यशवंत छाजटा ने कहां है कि प्रदेश में जहां जनता महंगाई की मार से जूझ रही है वहीं  सरकार महंगाई पर नियंत्रण करने के कोई प्रयास नहीं कर रही है।  छाजटा बयान जारी कर कहा की करोना महामारी में आम आदमी की आर्थिक अर्थव्यवस्था बिल्कुल बिगड़ चुकी है सरकार राहत देने के बजाय बस किराए में बढ़ोत्तरी ,बिजली दरों‌  में बढ़ोतरी , पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि कर जहां जनता बेरोजगारीऔर महंगाई से परेशान हो रही है वहीं सरकार अपनी तानाशाही से अपने खजाने को भरने में लगी है ऐसा लगता है कि हिमाचल भाजपा सरकार बिना विवेक व् बुद्धि के जनविरोधी फैसले ले रही है सरकार को चाहिए कि जो लाखों की संख्या में बेरोजगार हुए लोगो को राहत पैकेज प्रदान करें ना कि महंगाई बढ़ाकर जनता को और परेशानी में डालें,   विपक्ष को धमकाने का काम बंद करें।। सरकार
छाजटा ने कहा है कि जब विपक्ष सरकार के द्वारा गलत निर्णय के विरुद्ध मैं धरना प्रदर्शन कर अपनी आवाज उठाती हैं तो सरकार हमारे नेताओं के  एफ आई आर, कर  विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है इससे हम डरने वाले नहीं हैं।


छाजटा ने कहा कि सरकार हमें धमकाने की कोशिश ना करें  हम सरकार के द्वारा लिए गए जन जनविरोधी निर्णय के खिलाफ अपनी आवाज उठाते रहेंगे चाहे सरकार हम पर जितने मर्जी केस बना लें चाहे हमें जेलों डाल लो। कांग्रेस पार्टी सरकार के द्वारा गलत निर्णयों का पुरजोर विरोध करेगी।।

Share from A4appleNews:

Next Post

पौधरोपण के लिए स्वेच्छा से आएं, रोपे गए पौधे का संरक्षण व संवर्धन भी सुनिश्चित करें: सांवरिया

Mon Aug 3 , 2020
एप्पल न्यूज़, कुल्लू नेहरू युवा केंद्र कुल्लू युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के दिशा निर्देश में गत दिनों चल रहे क्लीन विलेज ग्रीन विलेज कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड निरमंड के नोडल युवा मंडल टिकरू में वृक्षारोपण कार्यक्रम अभियान चलाया गया। जिसमें टिकरू के साथ खाली पड़ी हुई वन […]

You May Like

Breaking News