IMG_20260124_200231
previous arrow
next arrow

पौधरोपण के लिए स्वेच्छा से आएं, रोपे गए पौधे का संरक्षण व संवर्धन भी सुनिश्चित करें: सांवरिया

IMG_20251207_105330
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज़, कुल्लू

नेहरू युवा केंद्र कुल्लू युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के दिशा निर्देश में गत दिनों चल रहे क्लीन विलेज ग्रीन विलेज कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड निरमंड के नोडल युवा मंडल टिकरू में वृक्षारोपण कार्यक्रम अभियान चलाया गया। जिसमें टिकरू के साथ खाली पड़ी हुई वन भूमि में खनोर और देवदार प्रजाति 100 पौधे रोपित किए गए। जिसका शुभारंभ नोडल युवा मंडल टिकरु के सचिव गुड्डू जोगी द्वारा खनोर प्रजाति के वृक्ष का वृक्षारोपण करके किया गया । वहीं राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवी मदन सांवरिया ने बताया कि जिला कुल्लू के विभिन्न विकास खंडों में गत दिनों नेहरू युवा केंद्र कुल्लू के दिशा निर्देश अनुसार जिले के सक्रिय युवा मंडल एवं महिला मंडल और अन्य सामाजिक संस्थाएं क्लीन विलेज, ग्रीन विलेज कार्यक्रम के तहत 23000 का वृक्षारोपण का लक्ष्य को सफल बनाने में नेहरू युवा केंद्र कुल्लू का भरपूर सहयोग कर रहे हैं। और उन्होंने बताया कि पूरे विश्व में कोरोना महामारी के चलते गति देने के लिए पर्यावरण पर ध्यान नहीं दिया है। उसी दृष्टि से हिमाचल प्रदेश में भी पेड़ों की आय खत्म होने से आज पेड़ पौधों की कमी महसूस की जा रही है । जिसकी भरपाई करना अत्यंत आवश्यक है उन्होंने आम जनमानस से अपील की कि वह भी वन महोत्सव में पौधारोपण के लिए स्वेच्छा से आगे आएं और रोपित किए गए पौधे का संरक्षण व संवर्धन भी सुनिश्चित करें। हमारी संस्कृति में पेड़ पौधों की पूजा की जाती है इसी दृष्टि से आज पौधारोपण करना आवश्यक है । क्योंकि हमारी असल जिंदगी इन्हीं पेड़ पौधों के ऊपर निर्भर करती है उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन प्राण ,वायु, पेड़ ,पौधों, से ही मिलती है जिससे मानव, जीव, जंतु, का विकास होता है। इस सजीवता को बनाए रखने के लिए हमें पौधारोपण जैसे कार्यक्रमों को अधिक से अधिक रूप में करना चाहिए। वहीं राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवी मोहन भारती ने विकासखंड निरमंड के सभी युवा मंडल एवं महिला मंडलों से पौधारोपण करने की अपील की इस दौरान वनरक्षक प्रणव कुमार, नोडल युवा मंडल टिकरू के सदस्य जगदीश चंद जोगी, महेश कुमार ,संजय कुमार जोगी, गौरी शंकर जोशी, गुड्डू जोगी, सहित कुछ अन्य लोग मौजूद रहे।

Share from A4appleNews:

Next Post

रक्षा बंधन- CM की कलाई पर BJP महिला मोर्चा सहित ब्रह्मकुमारी व स्वयं सहायता समूहों की सदस्यों ने बांधे रक्षा सूत्र

Mon Aug 3 , 2020
प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की सदस्यों ने अध्यक्ष रश्मि धर सूद के नेतृत्व में रक्षा बंधन के अवसर पर आज यहां मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की कलाई पर राखियां बांधीं। इस अवसर पर वंदना गुलेरिया, शीतल व्यास शर्मा और मोर्चा की अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थीं।ब्रह्मकुमारी के प्रतिनिधियों ने भी […]

You May Like

Breaking News