एप्पल न्यूज, शिमला
पुलिस अधीक्षक, शिमला, जिला शिमला, हिमाचल प्रदेश द्वारा जारी एक प्रेस नोट के अनुसार, जिला शिमला में कांस्टेबल (पुरुष एवं महिला) भर्ती के लिए शारीरिक मानक परीक्षण (PST) एवं शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) का संशोधित कार्यक्रम घोषित किया गया है।
यह परीक्षण 01 अप्रैल 2025 से 11 अप्रैल 2025 तक पुलिस ग्राउंड भराड़ी में आयोजित किया जाएगा, जिसे सक्षम प्राधिकारी द्वारा अनुमोदित किया गया है।
संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, 11 मार्च 2025 को 800 महिला अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित परीक्षण अब 01 अप्रैल 2025 को होगा, जिसमें रोल नंबर 22025746 से 22026545 तक के उम्मीदवार भाग लेंगे।

इसी तरह, 12 मार्च 2025 को 1200 महिला अभ्यर्थियों के लिए प्रस्तावित परीक्षा अब 02 अप्रैल 2025 को आयोजित होगी, जिसमें रोल नंबर 22026546 से 22027745 तक के उम्मीदवार शामिल होंगे।
अन्य महिलाओं के लिए 13 मार्च 2025 और 15 मार्च 2025 की परीक्षा तिथियां अब क्रमशः 03 अप्रैल 2025 और 04 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई हैं।
पुरुष अभ्यर्थियों के लिए भी नई तिथियां तय की गई हैं। 16 मार्च 2025 को 1200 पुरुष अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित परीक्षा अब 05 अप्रैल 2025 को होगी, जिसमें रोल नंबर 21060965 से 21062164 तक के उम्मीदवार शामिल होंगे।
इसी तरह, 17 मार्च 2025 की परीक्षा अब 06 अप्रैल 2025, 18 मार्च की 07 अप्रैल 2025, 19 मार्च की 08 अप्रैल 2025, 20 मार्च की 09 अप्रैल 2025, 21 मार्च की 10 अप्रैल 2025 और 22 मार्च की 11 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी।
HPPSC के निर्देशानुसार, नए एडमिट कार्ड जारी नहीं किए जाएंगे, अतः सभी अभ्यर्थियों को अपने पहले से जारी एडमिट कार्ड भर्ती के दिन अनिवार्य रूप से साथ लाने होंगे।
यह आदेश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, शिमला जिला, शिमला-1 द्वारा जारी किया गया है।