दुःखद – श्रीखंड की पहाड़ियों पर “बादल फटा” कुल्लू और शिमला क्षेत्र में भारी तबाही, बागीपुल, मलाना व समेज में 20 से ज्यादा लोग लापता, कई मकान पुल भवन क्षतिग्रस्त

समेज खड्ड में बादल फटा,
डीसी एस पी घटना स्थल के लिए रवाना
एस डी आर एफ की टीम भी घटना स्थल के रवाना
19 लोगों के लापता होने की सूचना

एप्पल न्यूज, शिमला कुल्लू

बीती रात कुल्लू जिला के श्रीखंड महादेव की ऊंची पहाड़ियों पर बादल फटने से चारों ओर भारी तबाही का मंजर है। निर्माण खंड के बागीपुल में पुल और कई मकान इसकी चपेट में आ गए। दूसरी मलाणा डैम में जलभराव से पानी ने बाढ़ का रूप धारण कर तबाही शुरू की।

इधर रामपुर बुशहर क्षेत्र के झाकड़ी में समेज खड्ड में हाइड्रो प्रोजेक्ट के नजदीक बादल फटने की सूचना प्राप्त हुई है। वीरवार सुबह तड़के बादल फटने की सूचना जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण में मिली।

उन्होंने कहा कि हमें प्राप्त सूचना के मुताबिक बादल फटने से प्रभावित क्षेत्र से 19 लोगों के लापता होने की जानकारी है।

घटना स्थल के लिए उपायुक्त अनुपम कश्यप और पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी भी रवाना हो गए है।

उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही ही एन डी एस आर एफ की टीम, पुलिस, रेस्क्यू दल घटना स्थल के रवाना हो चुके है।

एसडीएम रामपुर निशांत तोमर घटना स्थल पर पहुंच रहें है। सड़क कई जगह बंद होने के कारण उन्हें दो किलोमीटर पैदल ही उपकरणों के साथ घटना स्थल पर पहुंचने के लिए प्रयास कर रही है।

उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा राहत कार्य तुरंत आरंभ कर दिया है। उन्होंने कहा आईटीबीपी, स्पेशल होम गार्ड की टुकड़ी भी रेस्क्यू दल में शामिल किया गया है।

उन्होंने कहा कि रेस्क्यू कार्यों में सारी टीमें एक जुट होकर कार्य कर रही है। एंबुलेंस सहित सभी आधारभूत सुविधाएं रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल की गई है।

उन्होंने कहा कि अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में कमेटी का गठन कर दिया गया है जिसमें पुलिस, होम गार्ड, अग्निशमन दल, सुन्नी डैम प्रबंधन सहित अन्य विभागों को शामिल किया गया।

Share from A4appleNews:

Next Post

बड़ी ख़बर- आनी और निरमंड उपमंडल में "बादल फटने" से तबाही के बाद आज सभी "शिक्षण संस्थान" रहेंगे "बंद"- SDM

Thu Aug 1 , 2024
एप्पल न्यूज, आनी निरमंड कुल्लू आनी और निरमंड उपमंडल के तहत आने वाले तमाम शिक्षण संस्थान 1 अगस्त 2024 को बंद रहेंगे। बीती रात हुई भारी बारिश के कारण निरमंड उपमंडल में विभिन्न स्थानों पर बाढ़ आने सड़क मार्ग अवरुद्ध होने और आनी उपमंडल में कई सड़क मार्गों के अवरुद्ध […]

You May Like

Breaking News