एप्पल न्यूज, कुमारसेन
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हर क्षेत्र में सड़कों को दुरुस्त करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। इसी दिशा में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 2400 किलोमीटर सड़कों के लिए 2800 करोड़ रुपए की राशि जल्द मिलने वाली है।

उन्होंने बताया कि कुमारसैन कि 28 करोड़ रुपए की 2 सड़कों को इस योजना में डाला गया है। इसके अतिरिक्त, ठियोग की फागू-चियोग-सैंज सड़क को इस योजना के तहत 30 करोड़ रुपए से अपग्रेड किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कुमारसैन खंड में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना I और II के तहत 20 करोड़ रुपए के कार्य चल रहे हैं और जल्द ही इस योजना का तीसरा चरण शुरू होने वाला है।
उन्होंने कहा कि सर्वत्र हिमाचल प्रदेश का सर्वत्र विकास ही हमारा ध्येय है और इसी के तहत वह प्रदेश हित में कार्य कर रहे हैं।