IMG_20250125_101157
IMG_20250125_101157
previous arrow
next arrow

हिमाचल में 2 साल में सीमेंट के दामों में हुई 160 रुपए की वृद्धि, अब फिर जनता पर डाला 5 रुपए का बोझ- जयराम

एप्पल न्यूज, शिमला

हिमाचल प्रदेश में सीमेंट के दामों में हो रही वृद्धि ने उपभोक्ताओं और राजनीतिक हलकों में बहस को जन्म दिया है। सीमेंट की कीमतों में हालिया वृद्धि के बाद विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है।

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि जब वे विपक्ष में थे, तब सीमेंट की कीमतों को लेकर तीखे सवाल उठाते थे, लेकिन अब सत्ता में आने के बाद खुद उन पर नियंत्रण नहीं कर पा रहे हैं।

जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद सीमेंट के दामों में ₹160 की वृद्धि हुई है और यह जनता के लिए बड़ा बोझ है।

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार और सीमेंट कंपनियों के बीच मिलीभगत हो सकती है, और इस पर सरकार को स्पष्टीकरण देना चाहिए।

वहीं, उद्योग मंत्री हर्ष वर्धन चौहान ने विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि सीमेंट कंपनियों पर सरकार का सीधा नियंत्रण नहीं होता है, क्योंकि ये निजी क्षेत्र की कंपनियां हैं।

उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में केवल ₹30 की बढ़ोतरी हुई है, जबकि भाजपा के समय में पांच साल में ₹130 तक कीमतें बढ़ीं।

उन्होंने यह भी कहा कि सरकार कंपनियों से बातचीत कर रही है ताकि कीमतों में वृद्धि को रोका जा सके।

यह मुद्दा हिमाचल प्रदेश में न केवल राजनीतिक बहस का विषय बन गया है, बल्कि इससे आम जनता, विशेषकर भवन निर्माण करने वाले लोग, आर्थिक रूप से प्रभावित हो रहे हैं।

Share from A4appleNews:

Next Post

पीठासीन अधिकारियों के 85 वें सम्मेलन में भाग लेने पटना पहुँचे कुलदीप पठानियां

Mon Jan 20 , 2025
एप्पल न्यूज, शिमला हिमाचल प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां 85वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन में भाग लेने बिहार की राजधानी पटना पहुँच गए हैं। पठानियां सम्मेलन में भाग लेने के लिए 16 जनवरी को चम्बा से अमृतसर होते हुए वायु मार्ग द्वारा दिल्ली पहुँच गए थे। […]

You May Like

Breaking News