शिमला में बालूगंज-क्रॉसिंग के पास फिर हुआ भूस्खलन, चौड़ा मैदान मार्ग पर बना रेन शेल्टर व सड़क धंसी, बुधवार को होगी आपात बैठक

सुबह 11 बजे उपायुक्त करेंगे आपातकालीन बैठक

बालूगंज क्रॉसिंग के पास हुए भू स्खलन को लेकर बैठक में होगी चर्चा
बैठक में सबंधित अधिकारी और स्टेट जियोलॉजिस्ट रहेंगे मौजूद

एप्पल न्यूज़, शिमला

बालूगंज क्रॉसिंग के पास फिर से हुए भू – स्खलन से चौड़ा मैदान मार्ग पर बने रेन शेल्टर के धंसने घटना सामने आई है । ऐसे उक्त क्षेत्र में भारी आपदा को देखते हुए सुबह 11 बजे उपायुक्त अनुपम कश्यप की अध्यक्षता कार्यालय में आपातकालीन बैठक 21 अगस्त को आयोजित की जाएगी।

इसमें भू स्खलन की जद में आए हुए भवनों के अधिकारी आपातकालीन बैठक में विशेष तौर पर मौजूद रहेंगे, जिनमें खासतौर पर इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ एडवांस स्टडी, दीपक प्रोजेक्ट , मृदा जांच कार्यालय, लोक निर्माण विभाग, स्टेट जियोलॉजिस्ट पुलिस व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। ये जानकारी उपायुक्त अनुपम कश्यप ने दी।

उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि उक्त स्थान पर भारी भू स्खलन होने से आस पास के क्षेत्र में खतरा बना हुआ है जब तक स्थिति सामान्य नहीं होती है तब तक यातायात की वैकल्पिक व्यवस्था पहले की तरह ही रहेगी ।

उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि बालूगंज से क्रॉसिंग होते हुए जाने वाला यातायात अब वाया चक्कर से होकर भेजे जा रहें है।। वहीं बालूगंज से चौड़ा मैदान जाने वाले वाहन वाया समरहिल होकर भी जा पा रहें है।

उन्होंने शहर वासियों से अपील की है कि सड़क बहाल होने तक वैकल्पिक व्यवस्था में पूरी तरह सहयोग करें। इसके अलावा कार्यालय, स्कूल आने जाने वाले भी नई यातायात व्यवस्था के साथ सहयोग करें। इसके अलावा लोग अपने गंतव्य तक एडवांस में निकलना सुनिश्चित करें।

Share from A4appleNews:

Next Post

60% बन चुके भवनों को 2 साल में करेंगे पूरा, अध्यापकों के साथ अब विद्यार्थी भी "एक्सपोजर विजिट" पर जाएंगे "विदेश"- CM

Wed Aug 21 , 2024
एप्पल न्यूज, सोलन मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने जिला सोलन के एक दिवसीय दौरे के दौरान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोठी देवरा घट्टी स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया।इस अवसर पर एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठी देवरा घट्टी स्कूल में […]

You May Like

Breaking News