एप्पल न्यूज़, शिमला
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने बाल मजदूरी के विरूद्ध विश्व दिवस के अवसर पर सामाजिक कल्याण और श्रम एवं रोजगार मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया। उन्होंने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि हिमाचल प्रदेश में बाल मजदूरी से सम्बन्धित कोई समस्या नहीं है। उन्होंने कहा कि विभागों को यह डाटा एकत्रित करने तथा सर्वेक्षण करने के लिए कहा कि कितने विद्यार्थी स्कूल के समय तथा कितने स्कूल के बाद के समय में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बालिका श्रमिकों के बारे में भी पूछा।
राज्यपाल ने अधिकारियों को आंगनवाड़ी केन्द्रों के माध्यम से विशेष जनजातीय क्षेत्रों में स्थानीय स्तर पर उत्पादित फल और अन्य पोषक आहार उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
बाल कल्याण परिषद की महासचिव पायल वैद्य ने राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।