IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

त्रिपुरा चुनाव के लिए IPS मोनिका भुतूँगुरू के नेतृत्व में हिमाचल IRB की 5 टुकड़ियां 9 फरवरी को होगी रवाना

एप्पल न्यूज़, शिमला

गृह मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के आदेशों के अनुरूप हिमाचल प्रदेश पुलिस की भारतीय आरक्षित वाहिनियों की 5 कम्पनियां उत्तर पूर्वी राज्य त्रिपुरा में आगामी 17 फरवरी 2023 को होने वाले विधान सभा चुनाव के लिए डियूटी हेतू
09 फरवरी को प्रस्थान करेगी।

ये कम्पनियां 2013 बैच की IPS अधिकारी डा मोनिका भुतून्गुरू, समादेशक प्रथम सशस्त्र वाहिनी जुन्गा के नेतृत्व एवं नियन्त्रण में प्रस्थान करेगी।
पूर्व में भी गृह मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देषों के अनुसार हिमाचल प्रदेश पुलिस की आरक्षित वाहिनियों द्वारा समय- समय पर राज्य से बाहर बिहार, हरियाणा, उत्तर प्रेदश, उत्तराखंड, कर्नाटक व पंजाब इत्यादि राज्यों में निर्वाचन डियूटी का निर्वहन किया जा चुका है।

इस बात को कहने में कोई अतिष्योक्ति नहीं है कि हिमाचल प्रदेश आरक्षित वाहिनियों के कर्मचारियो ने जहां एक ओर इन राज्यों में अपनी डियूटी को पूर्ण निश्ठा व उत्साह से निश्पादित किया।

वहीं दूसरी ओर सम्बन्धित राज्यों की आम जनता द्वारा उनके सामान्य व्यवहार की भी भूरी-भूरी प्रषंसा की गई।
हिमाचल पुलिस की कार्यकुशलता और पूर्व में किए गए महत्वपूर्ण दायित्व निर्वहन को ध्यान में रखते हुए गृह मन्त्रालय, भारत सरकार द्वारा त्रिपुरा राज्य में चुनाव डियूटी हेतू हिमाचल प्रदेश पुलिस की आरक्षित वाहिनियों की 05 कम्पनियों की तैनाती की गई है, जिसके लिए विभाग द्वारा पूर्ण रूप से तैयारियां की जा रही हैं।

Share from A4appleNews:

Next Post

SJVN के CMD ने धौलासिद्ध जलविद्युत परियोजना की बांध कंक्रीटिंग का किया शुभारंभ

Sun Jan 29 , 2023
शिमला नन्द लाल शर्मा, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एसजेवीएन ने आज हिमाचल प्रदेश में निर्माणाधीन 66 मेगावाट धौलासिद्ध जलविद्युत परियोजना का दौरा किया।अपने दौरे के दौरान नन्द लाल शर्मा ने सनोटू, हमीरपुर में बांध कंक्रीटिंग कार्य का बटन दबाकर शुभारंभ किया। डैम पिट और नदी के दोनों किनारों पर खुदाई […]

You May Like

Breaking News