एप्पल न्यूज़, शिमला
राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम पिछले दो दिनों से साफ रहा। मंगलवार को भी हल्की बारिश होने के आसार हैं। परन्तु दो से चार सितंबर तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विज्ञान केन्द्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि दो से चार सितंबर तक प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है। भारी बारिश की चेतावनी प्रदेश के मध्यवर्ती जिलों मंडी, शिमला, कांगड़ा, सिरमौर, बिलासपुर के लिए जारी की गई है। इस दौरान लैंडस्लाइड की भी सम्भावना बनी रहेगी।
बारिश से तापमान में भी गिरावट दर्ज की जायेगी। उन्होंने बताया कि अगस्त में प्रदेश में 266 मिलीमीटर बारिश हुई है जो सामान्य से अधिक है। अगस्त में लाहौल स्पीति, किन्नौर व चंबा में सामान्य से कम बारिश रिकॉर्ड की गई है।