हिमाचल के सभी MLA को विधायक निधि जारी, कर सकेंगे ऐच्छिक निधि जारी- अग्निहोत्री

एप्पल न्यूज, शिमला

हिमाचल प्रदेश के सभी विधायकों को विधायक निधि जाती कर दी गई है। बीते वर्ष आपदा के समय सरकार ने इस निधि को बंद कर प्रभावित क्षेत्रों पर खर्च किया था।

विधानसभा में बुधवार को इस पर खूब चर्चा हुई। जिसमें विधायक क्षेत्र विकास निधि (MLA Local Area Development Fund) को लेकर विपक्ष और सरकार के बीच बहस हुई।

  1. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की चिंता:
    • उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक निधि और ऐच्छिक निधि (discretionary fund) जारी नहीं हो रही।
    • विधायकों द्वारा भेजे गए प्रस्तावों को जिला प्रशासन से स्वीकृति मिल रही है, लेकिन ट्रेजरी से क्लीयरेंस नहीं मिल रही।
    • दावा किया कि सरकार ने 10,000 से ज्यादा बिलों पर रोक लगा दी है, जिससे विकास कार्य अटके हुए हैं।
    • उन्होंने यह भी कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्त होने को है और विधायकों के पास अपने क्षेत्र के विकास के लिए यह निधि ही एकमात्र साधन है।
  2. सरकार का जवाब:
    • उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि विधायक निधि की राशि जारी कर दी गई है।
    • उन्होंने कहा कि विपक्ष को जानकारी देर से मिलती है और पहले भी ऐसी स्थिति में गलत जानकारी दी गई थी।
    • उन्होंने विधायकों को 31 मार्च से पहले इस राशि का उपयोग करने की सलाह दी।
Share from A4appleNews:

Next Post

सर्वपल्ली बीएड संस्थान नोगली में धूमधाम से मनाया गया होली उत्सव

Thu Mar 13 , 2025
एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहरसर्वपल्ली बी० एड ० ऍम ० एड ० संस्थान नोगली में प्रशिक्षु छात्र छात्राओं तथा अध्यापक वर्ग द्वारा होली उत्सव बड़े धूमधाम व हर्षोउल्लास से मनाया गया I होली के इस पर्व पर प्रथम व द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षुओ ने मिलकर रंगों के उत्सव का आनंद लिया […]

You May Like

Breaking News