एप्पल न्यूज़, शिमला
हिमाचल की छोटी सरकार यानी नगर निगम भी कॉंग्रेस का हो गया। 10 साल बाद नगर निगम शिमला पर कॉंग्रेस का कब्जा हुआ है। मुख्यमंत्री के खास छोटा शिमला से पार्षद सुरेंद्र चौहान को “मेयर” की कुर्सी सौंपी गई है तो उमा कौशल को “डिप्टी मेयर” चुना गया।
नगर निगम शिमला के सभी 34 पार्षदों ने एक साथ ली पद गोपनीयता की शपथ। एडीसी शिवम प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से सभी 34 पार्षदों को शपथ दिलाई।
सपथ समारोह में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, पंचायती राज व ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह व नगर निगम चुनाव प्रभारी तजिंदर पाल बिट्टू मौजूद रहे।