एप्पल न्यूज़, झाकड़ी
शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश के न्यायाधीश एल0 नारायण स्वामी ने शनिवार को 1500 मेगावाट -नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन एवं 412 मेगा वाट के रामपुर हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट का दौरा किया । परियोजना आगमन पर परियोजना प्रमुख रवि चन्द्र नेगी एवं रामपुर पहुंचने पर परियोजना प्रमुख मनोज कुमार ने गर्मजोशी एवं परम्परागत रवायत अनुसार उनका हार्दिक स्वागत किया । उनके साथ महाप्रबन्धक मानव संसाधन प्रवीन सिंह नेगी भी सादर उपस्थित रहे।
उन्होंने झाकड़ी के मयूर भवन एवं रामपुर प्रोजेक्ट के प्रांगण में पौधारोपण कर प्रकृति के हरित क्रांति का सन्देश भी दिया ।
इस अवसर पर उन्होंने नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन एवं रामपुर हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के विद्युतगृह का निरीक्षण किया और इनकी विशिष्टिताओं के बारे में रूचि व्यक्त की ।
परियोजना प्रमुख रवि चन्द्र नेगी और रामपुर प्रोजेक्ट में परियोजना प्रमुख मनोज कुमार ने न्यायाधीश महोदय को विद्युतगृह में स्थापित आधुनिक माँडल के माध्यम से तकनीकी बारीकियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी और दोनों स्टेशनों द्वारा स्थापित कीर्तिमान से भी अवगत करवाया।
न्यायाधीश ने इन दोनों परियोजनाओं द्वारा देश के विकासात्मक प्रगति में दिए जा रहे योगदान की सराहना की और शुभकामनाएं दी कि एसजेवीएन की दोनों परियोजनाएं भविष्य में भी इस तरह निरन्तर देश एवं समाज के उन्नति के लिए हमेशा तत्पर रहेंगी ।