राहत- पटवारी कानूनगो हड़ताल, आवेदन के लिए सेल्फ डिक्लरेशन या प्रमाण पत्र एडिशनल SDM, तहसीलदार या NT से बनाए प्रमाण पत्र -CM

एप्पल न्यूज, शिमला

हिमाचल प्रदेश में कानूनगो और पटवारियों की हड़ताल के कारण सरकारी नौकरियों के लिए आवश्यक प्रमाण पत्र प्राप्त करने में युवाओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

इस समस्या के समाधान के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विधानसभा में घोषणा की है कि राज्य की नौकरियों में आवेदन करते समय अब आवेदक स्वयं घोषणा (सेल्फ डिक्लेरेशन) का उपयोग कर सकेंगे।

इसके अलावा, अन्य राज्यों की नौकरियों के लिए आवेदन करने वाले युवाओं को आवश्यक प्रमाण पत्र एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (एडीसीएम), तहसीलदार और नायब तहसीलदार द्वारा जारी किए जाएंगे।

इस निर्णय को आज होने वाली कैबिनेट बैठक में मंजूरी मिलने के बाद अधिसूचना जारी की जाएगी।

यह कदम युवाओं को फॉर्म भरने में आ रही समस्याओं को कम करेगा और उन्हें समय पर आवश्यक प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने में सहायक होगा।

Share from A4appleNews:

Next Post

भ्रष्टाचारियों को भ्रष्टाचार की इजाजत नहीं मिली तो मचा रहे हैं शोर- जयराम ठाकुर

Tue Mar 11 , 2025
एप्पल न्यूज, शिमला शिमला से जारी बयान में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लिए केंद्र सरकार भरपूर सहयोग दे रही हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा जितनी बार हिमाचल प्रदेश आते हैं उतनी बार वह प्रदेश के लिए सैकड़ों करोड़ […]

You May Like

Breaking News