एप्पल न्यूज़, शिमला
हिमाचल प्रदेश में सोमवार को कोरोना के सारे रिकॉर्ड टूट गए है। एक ही दिन में 110 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। हिमाचल में एक दिन में इतने मामले पहले नहीं आए हैं।
इनमें सोलन जिला में अकेले 42 मामले हैं। सिरमौर जिला में अब तक 21 नए मामले आए हैं। इसमें 6 मामले सुबह तो 15 मामले शाम को आए हैं। यह सभी मामले नाहन शहर के गोबिंदगढ़ मोहल्ला के हैं। जिला मुख्यालय नाहन का गोबिंदगढ़ मोहल्ला कोरोना का गढ़ बन गया है।
सोलन जिला में 42 मामले सामने आए हैं। इसमें 38 बीबीएन क्षेत्र से 38, धर्मपुर और सोलन के 4 मामले हैं। इसमें 40 की ट्रेवल हिस्ट्री है और दो कोरोना पॉजिटिव के सीधे संपर्क वाले हैं।
शिमला जिला में 22, कांगड़ा (Kangra) में 12, सिरमौर से 21, बिलासपुर में तीन, चंबा, ऊना और मंडी में दो-दो और कुल्लू में एक मामला है। कांगड़ा जिला में 11 आर्मी जवान संक्रमित पाए गए हैं। इसमें 10 आर्मी क्वारंटाइन सेंटर योल में थे।
सोमवार को हिमाचल के 10 जिलों से 110 मामले सामने आने के बाद लोग सहम से गये हैं। जबकि सरकार ने सैलानियों के लिए हिमाचल के द्वार खोल रखे है और बाहर से आने वालों की वजह से लगातार कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं।