बद्दी में फिर इंसानियत हुई शर्मसार- 30 वर्षीय युवक ने मासूम बच्चे के साथ किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

एप्पल न्यूज़, बद्दी

दुनिया में घोर कलयुग छा चुका है। हवस में अंधे हुए लोग बच्चों को भी अपनी हवस का शिकार बना रहे है। एक ऐसा ही संघीन मामला गांव सीतलपुर से सामने आया है जहां छह साल के मासूम लड़के से उसी के पड़ोस में रह रहे 30 वर्षीय युवक द्वारा दुष्कर्म किया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान राहुल निवासी बिहार उमर 30 वर्ष हाल निवसी सीतलपुर के रूप में हुई है।

बद्दी महिला थाना पुलिस ने आरोपी राहुल के खिलाफ धारा-377, 506 वह सेक्शन 6 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में लड़के के पिता ने बताया कि वह शीतलपुर में पप्पू पंडित के मकान में किराए पर रहता है और बद्दी में फूल बेचने का काम करता है और वहां अपने परिवार के साथ रहता है इसके पास दो लड़के हैं बड़े लड़के की उम्र 8 साल वह छोटे लड़के की उम्र 6 साल है आज शनिवार को तकरीबन 11:30 बजे जब यह अपने कमरे पहुंचा तो उसके दोनों लड़के कमरे में नहीं थे तभी वह किसी काम से अपने पड़ोस में रह रहे राहुल के कमरे में कुछ सामान लेने गया तो उसका दरवाजा अंदर से बंद था इसने दरवाजा खटखटाया तो थोड़ी देर बाद राहुल ने दरवाजा खोला तो उसने देखा कि इसका छोटा बेटा जिसकी उम्र करीब 6 साल है राहुल के कमरे से रोता हुआ बाहर आया और वह काफी घबराया हुआ था राहुल के सामने उसके बेटे ने कुछ नहीं बोला पर फिर जब राहुल वहां से चला गया तो जब उसने अपने बेटे से पूछा तो उसके बेटे ने बताया कि राहुल इसे बिस्कुट खिलाने के बहाने अपने कमरे में ले गया तथा फिर इसकी पेंट उतार कर इसके साथ गलत काम किया इसने अपने बेटे को देखा तो उसके पैखाने वाली जगह मैं खून लगा था वह इसका बेटा दर्द से करा रहा था इसके बेटे ने बताया कि राहुल उसके साथ यह पहले भी कई बार ऐसा गलत काम कर चुका है जिस पर पीड़ित बच्चे के पिता ने महिला थाना बद्दी में राहुल के खिलाफ शिकायत दी जिस पर कार्रवाई करते हुए बद्दी महिला थाना ने बच्चे का मेडिकल करवाने बद्दी सीएचसी भेज दिया है पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी एक निजी उद्योग में काम करता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पोक्सो एक्ट का एक मामला महिला थाना बद्दी में आया है जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और बच्चे का मेडिकल करवा आगामी कार्रवाई की जा रही है

Share from A4appleNews:

Next Post

परिवहन क्षेत्र के लिए राहत प्रदान करना सराहनीय कदमः बिक्रम सिंह

Mon Jun 14 , 2021
एप्पल न्यूज़, शिमलापरिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने गत दिवस मंत्रिमण्डल की बैठक में लिए गए विभिन्न निर्णयांें की सराहना करते हुए आज यहां कहा कि प्रदेश सरकार ने परिवहन क्षेत्र को लगभग 40 करोड़ रुपये की राहत प्रदान की है।उन्होंने स्टेज कैरिज आॅपरेटरों के लिए कार्यशील पूंजी पर ब्याज उपदान […]

You May Like

Breaking News