एप्पल न्यूज़, शिमला
हिमाचल प्रदेश की खेल प्रतिभा एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर दम दिखाने को तैयार है। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में 15 नवंबर से शुरू होने वाले महिला कबड्डी विश्वकप में भारतीय महिला कबड्डी टीम का नेतृत्व हिमाचल की बेटी रितु नेगी करेंगी।
यह राज्य और देश दोनों के लिए गर्व का विषय है कि भारतीय टीम में हिमाचल की पांच बेटियों का चयन हुआ है — रितु नेगी, साक्षी शर्मा, पुष्पा राणा, चंपा ठाकुर और भावना। टीम 14 नवंबर को बांग्लादेश रवाना होगी।
भारतीय महिला कबड्डी टीम का चयन हाल ही में आयोजित फाइनल कोचिंग शिविर में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर किया गया। यह शिविर लगभग पंद्रह दिन तक चला, जिसमें देशभर की प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने भाग लिया।

चयन प्रक्रिया में हिमाचल की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान आकर्षित किया। चयनित खिलाड़ियों में रितु नेगी को कप्तान और पुष्पा राणा को उपकप्तान नियुक्त किया गया है।
टीम की तीन खिलाड़ी — पुष्पा राणा, चंपा ठाकुर और भावना — भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, धर्मशाला में प्रशिक्षण प्राप्त करती हैं।
वहीं, रितु नेगी और साक्षी शर्मा राज्य स्तर पर हिमाचल की ओर से खेलती हैं। इन सभी खिलाड़ियों ने पहले भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया है।
उल्लेखनीय है कि इन खिलाड़ियों ने पहले एशियन कबड्डी चैंपियनशिप में भी भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने में अहम भूमिका निभाई थी। अब एक बार फिर पूरा देश इनसे विश्वकप में स्वर्ण पदक की उम्मीद लगाए बैठा है।
भारतीय खेल प्राधिकरण के सहायक निदेशक जेपी शानी ने कहा कि हिमाचल की बेटियां देश का नाम रोशन करेंगी और इस बार भी स्वर्ण पदक जीतकर भारत लौटेंगी।
हिमाचल की ये बेटियां न केवल राज्य के लिए प्रेरणा स्रोत हैं बल्कि उन युवा खिलाड़ियों के लिए भी उदाहरण हैं जो खेलों में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं। विश्वकप में इनका प्रदर्शन पूरे देश की निगाहों में रहेगा और उम्मीद की जा रही है कि भारतीय महिला कबड्डी टीम इस बार स्वर्ण पदक अपने नाम करेगी।







