एप्पल न्यूज़, सीआर शर्मा आनी
खाली पड़ी वन भूमि को हरा भरा करने और लोगों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत दलाश के महिला मंडल रौं तथा हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति जोन दलाश के संयुक्त तत्वावधान में रौं के समीप ग्वालधार में खाली पड़ी वन भूमि पर वन विभाग के सौजन्य से विभिन्न प्रजाति के 100 से अधिक पौधे रोपे।
महिला मण्डल व ज्ञान विज्ञान समिति की महिलाओं ने इस मौके पर पोधों के संरक्षण का जिम्मा भी उठाया और लोगों को पर्यावरण का महत्व भी समझाया।
इस मौके पर प्रधान ग्राम पंचायत दलाश के सतेंदर शर्मा . फॉरेस्ट विभाग के चौकीदार हंसराज . हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति जोन दलाश की सचिव अनु कुमारी. योग प्रभारी अनीता आनंद. बेटी है अनमोल प्रभारी सीमा शर्मा और दलाश जोन के सभी सदस्य और पंचायत मेंबर संदीप कुमार .महिला मंडल रौं की प्रधान सीमा शर्मा के अलावा महिला मंडल चपोहल की प्रधान चांदनी शर्मा सहित सभी महिलाओं ने वृक्षारोपण में भाग लिया ।