IMG_20241205_075052
WEBISTE 6TH DEC 2024
previous arrow
next arrow

फोटोयुक्त मतदाता सूची-2023 अन्तिम रूप में प्रकाशित

एप्पल न्यूज़, शिमला

निर्वाचन विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश के समस्त विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य प्रथम अप्रैल 2023 की अर्हता तारीख के आधार पर पूर्ण हो चुका है.

भारत निर्वाचन आयोग के अनुमोदन से फोटोयुक्त मतदाता सूची-2023, दिनांक 10 मई, 2023 को अन्तिम रूप में प्रकाशित की जा चुकी हैं। प्रारूप प्रकाशन (दिनांक 05 अप्रैल 2023) के समय प्रदेश के समस्त 68 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों में कुल 55,12,569 मतदाताओं के नाम दर्ज थे।
उन्होंने बताया कि पुनरीक्षण के दौरान कुल 51,562 मतदाता दर्ज हुए जिसमें से 50,515 नये मतदाता पंजीकृत हुए हैं। पुनरीक्षण के दौरान 18-19 वर्ष आयुवर्ग के 21,862 नये मतदाताओं के नाम दर्ज हुए हैं। इसके अतिरिक्त 43,783 मतदाताओं के नाम मृत्यु, स्थान परिवर्तन, दोहरे पंजीकरण आदि के कारण मतदाता सूचियों से हटाए गये हैं।

इस प्रकार मतदाता सूची में कुल 7,779 मतदाताओं की बढ़ोतरी हुई है जो विद्यमान मतदाताओं से 0.14 प्रतिशत अधिक है। इसके अतिरिक्त सेवा अर्हता मतदाता सूची को भी दिनांक 10 मई, 2023 को अन्तिम रूप से प्रकाशित कर दिया गया है।
प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश में अन्तिम रूप से प्रकाशित सेवा अर्हता मतदाता सूची में कुल 67,124 मतदाता दर्ज हैं। प्रदेश के समस्त विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों में अब कुल 55,20,348 सामान्य मतदाता पंजीकृत हैं जिनमें 27,88,023 पुरुष, 27,32,290 महिलाएं तथा 35 तृतीय लिंग हैं।

प्रदेश की जनसंख्या लिंग अनुपात 976 की तुलना में मतदाताओं का लिंग अनुपात 980 है। प्रदेश के समस्त विधान सभा क्षेत्रों में सबसे अधिक 1,04,984 मतदाता, 14 सुलह निर्वाचन क्षेत्र में व सबसे कम 24,856 मतदाता, 21-लाहौल व स्थिति (अनुसूचित जन जाति) निर्वाचन क्षेत्र में है।

दिनांक 10 मई, 2023 को अन्तिम रूप से प्रकाशित  मतदाता सूची का निःशुल्क निरीक्षण सम्बन्धित जिला निर्वाचन कार्यालय, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरणअधिकारी (ए.डी.एम.,एस.डी.एम.) सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (तहसीलदार, नायबतहसीलदार) के कार्यालयों में तथा प्रत्येक मतदान केन्द्र पर अथवा बूथ लेवल अधिकारियों के पास उपलब्ध सूची से किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियां निर्वाचन विभाग की वेबसाईट http://ceohimachal.nic.in   पर भी उपलब्ध है। कोई भी व्यक्ति इन सूचियों में दर्ज नामों की पुष्टि उपरोक्त वेबसाईट के अतिरिक्त NVSP Portal व VHA (Voter Help Line Mobile APP)  के माध्यम से भी कर सकता है।

इच्छुक व्यक्ति इन मतदाता सूचियों की फोटो रहित पी.डी.एफ फाइलों की डी.वी.डी 100 रुपये प्रति डी.वी.डी की दर से मुख्य निर्वाचन अधिकारी, हिमाचल प्रदेश, शिमला के कार्यालय या संबंधित िजला निर्वाचन कार्यालय से भी प्राप्त कर सकते हैं।        

Share from A4appleNews:

Next Post

बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना ही केन्द्र व प्रदेश सरकार का लक्ष्य- डाॅ. भारती

Thu May 11 , 2023
एप्पल न्यूज़, सोलनकेन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री डाॅ. भारती प्रवीन पवार ने गत सांय प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री डाॅ. कर्नल धनीराम शांडिल के साथ सोलन ज़िला के धर्मपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया और वहां […]

You May Like

Breaking News