IMG-20251108-WA0021
previous arrow
next arrow

बर्फ़बारी से गुलजार हुई शिमला सहित हिमाचल की वादियाँ, सैलानी खुश, बारिश-बर्फबारी से 350 सड़कें व 640 ट्रांसफार्मर बंद

IMG-20251111-WA0008
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज़, शिमला

हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी#Snowfall और निचले हिस्सों में बारिश #Rain का दौर बीते दिन से लगातार जारी है। जिससे समूचा प्रदेश भीषण सर्दी की चपेट में आ गया है। राजधानी शिमला #Shimla में  पारा शून्य के करीब पहुंच गया।

शहर की सबसे ऊंची चोटी जाखू ने बर्फ #Snow की सफेद चादर ओढ़ ली है। ऐतिहासिक रिज मैदान और माल रोड पर भी बर्फबारी हो रही है। ताजा बर्फबारी का वीकएंड पर घूमने आए सैलानियों #Tourists ने आनंद उठाया।

वन्ही शिमला से सटे पर्यटक स्थलों #Kufari कुफरी, #Narkanda नारकंडा इत्यादि भी बर्फ से सफ़ेद हो गए हैं। भारी बर्फबारी ने शिमला जिले के ऊपरी क्षेत्रों, लाहौल-स्पीति और किन्नौर #Kinnaur जिलों में जनजीवन को प्रभावित किया है। एचआरटीसी #HRTC के कई रूट ठप हो गए हैं।

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में बर्फबारी से  350 सड़कें अवरूद्व हो गई हैं। लाहौल-स्पीति में 177 सड़कें बंद हो गई हैं। इसके अलावा किन्नौर में 59, चंबा में 44, शिमला में 38, मंडी में 19 और कुल्लू में 13 सड़कें बंद हो गई हैं।

इसके अलावा 680 ट्रांसफॉर्मर्स के बंद होने के चलते विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को बिजली किल्लत से जूझना पड़ रहा है। शिमला में सबसे ज्यादा 402, सिरमौर में 165, चंबा में 84 और शिमला में 22 ट्रांसफॉर्मर्स बंद पड़ गए है। साथ ही 81 पेयजल योजनाओं के प्रभावित होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है।

Share from A4appleNews:

Next Post

ब्रेकिंग- हिमाचल में 5days वीक, वीकेंड कर्फ्यू, वर्क फ्रॉम होम- सामाजिक और धार्मिक समारोह पर पूरी तरह प्रतिबंध

Sun Jan 9 , 2022
एप्पल न्यूज, शिमला कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर हिमाचल सरकार ने सख्त निर्णय ले लिए हैं। प्रदेश म3 वर्तमान में लगभग 3 हज़ार कोरोना के एक्टिव मामलेहो चुके हैं। जबकि लगातार इन बढ़ते मामले के कारण प्रदेश सरकार ने अब यह फैसले लिए हैं। स्कूलों में पहले ही छुट्टियां […]

You May Like

Breaking News