IMG_20241205_075052
WEBISTE 6TH DEC 2024
previous arrow
next arrow

उपनेता प्रतिपक्ष व संचालन कमेटी का सदस्य बनने के बाद हर्षवर्धन चौहान का पहली बार शिलाई क्षेत्र में पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

एप्पल न्यूज़, सिरमौर

हिमाचल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व शिलाई विधायक ठाकुर हर्षवर्धन चौहान को उपनेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस संचालन कमेटी का सदस्य बनाने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सबसे पहले सतोन पहुंचने पर उसके बाद कफोटा पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने जोरदार स्वागत किया उसके बाद कफोटा में एक जनसभा को सम्भोदित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार भ्र्ष्टाचार में भी पुरी तरह डूब चुकी है महंगाई चरम पर है अवैध खनन नशा तस्कर बढ़ रहा है कानून व्यवस्था न के बराबर है
अभी कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री कफोटा आएं थे जहां से उन्होंने झूठी घोषणा क़ी झड़ी लगाई ,और केबिनेट बैठक में एक भी घोषणा पर मोहर नही लगाई इससे ये साबित होता है है कि 4 साल कुछ नही किया और चुनाव नजदीक आते ही लोगो को लोक लुभावने वादे कर रहे है जो पूरे नही होंगे जनता को ठगने का काम करने कर रहे है।


बीजेपी नेता आये दिन कुछ न कुछ कांड करते है और मुख्यमंत्री उनको छुड़ाने में लगे रहते है ,सड़को का बहुत बुरा हाल है आम जन परेशान है परंतु बीजेपी सरकार को लोगो की कोई परवाह है ही नही ,मुख्यमंत्री हवाई यात्रा में ब्यस्त है जमीनी स्तर पर कुछ नही हो रहा
सिर्फ झूटी घोषणा कर रहे है अभी सिरमौर शिलाइ दौरा उनका बिल्कुल फ्लॉप रहा कांग्रेस के किये कामो का उदघाटन किये बाकी झूटी घोषणायें कर रहे कियोंकि उपचुनाव में ये चारों खाने चित हुए ,चौहान ने कहा मुख्यमंत्री की घोषणाएं केवल लोगों को गुमराह करने तक कि है, क्योंकि उन्होंने इससे पूर्व यहां की कोई सूध नहीं ली। पूर्व कांग्रेस सरकार ने इस क्षेत्र में कॉलेज SDM कार्यलय ,अस्पताल स्कूल रोजगार दिए , और
मुख्यमंत्री अपने चुनावी लाभ के लिए यहां झूठी घोषणाएं कर लोगों को ग़ुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं
परंतु जनता सब जानती है
हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि ,रोज कर्मचारियों को प्रताड़ित किया जा रहा है सेकड़ो तबादले बदले की भावना से किये गए एक ही स्कूल से 5 अध्यापक के तबादले इसलिए किये कियोंकि उन्होंने अपने हक की आवाज उठाई,
शिलाई के नेता विकास छोड़कर तबादलो में व्यस्त है और कहते है अगर तबादले रोकने है तो बीजेपी में आना पड़ेगा और लोटा नमक करना पड़ेगा ऐसी निचली स्तर की राजनीति पर उतर आए है ,गोद ली गई पँचायतो का बुरा हाल है नेताओ ने बड़े बड़े वादे कर दिए और धरातल पर कुछ नही हुवा
शिलाई विधायक मुख्यमंत्री पर भी जमकर बरसे
उन्होंने कहा कि हिमाचल मुख्यमंत्री शिमला के महज 15 किलोमीटर दूरी के लिए सड़क मार्ग के बजाय हेलीकॉप्टर से सफर करते हैं। प्रदेश में दो हेलीकॉप्टर की सेवाएं ली जा रही हैं। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि पूर्व में भाजपा में सड़क और पानी वाले मुख्यमंत्री हुए हैं।
लेकिन जयराम ठाकुर हवा वाले मुख्यमंत्री के तौर पर जाने जाएंगे। प्रदेश में सड़कों की दुर्दशा पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। लोनिवि के पास सड़कों की मरम्मत के लिए बजट नहीं है। मुख्यमंत्री अगर सड़क मार्ग से सफर करें तो उन्हें सड़कों की माली हालत का ज्ञान होगा।
चौहान ने कहा है कि वर्तमान जयराम सरकार के शासनकाल मे विकास ठप हो कर रह गया है। प्रदेश सरकार के पास पैसा ही नहीं है। सरकार हर माह बैंकों से कर्जा लेना पड़ रहा है। केंद्र से प्रदेश को कोई विशेष आर्थिक सहायता भी नहीं मिल रही है, जबकि सरकार इसके बड़े-बड़े दावे कर रही है। देश-प्रदेश की बिगड़ती आर्थिक स्थिति के लिये भाजपा की नीतियां पूरी तरह दोषी हैं।

आज देश आर्थिक मंदी की ओर तेजी से बढ़ रहा है। देश मे बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। कंपनियां बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी कर रही हैं और भाजपा के नेताओं को कुछ नहीं दिख रहा। प्रदेश के लोग अब भाजपा की नीति और नीयत को समझ गये हैं। प्रदेश में होने वाले दोचुनाव में भाजपा को मुंह की खानी पड़ेगी। भाजपा अब प्रदेश के लोगों को अधिक समय तक ग़ुमराह नहीं कर सकती। इनकी विदाई तय है इस मौके पर पर उनके साथ शिलाई ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सीता राम शर्मा ,जिला उपाध्यक्ष अमर कपूर जिला महासचिव रघुबीर कपूर जिला सचिव महेश कहोली पूर्व कफोटा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मामराज ठाकुर शिलाई ब्लॉक कांग्रेस महासचिव प्रवेश चौहान ,गुरुदत्त चौहान अत्तर राणा , सचिव सुमेर ठाकुर महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्याम कला
पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष कंवर ठाकुर जिला NSUI अध्यक्ष विपुल शर्मा पूर्व जिला परिषद सदस्य जगत पुंडीर रति राम पूर्व प्रधान बोकला ओबीसी अध्यक्ष रमेश शर्मा , सेवादल अध्यक्ष जितेंद्र राणा जगत सिंह प्रधान नैनिधार तपेन्द्र चौहान ,गुलाब भंडारी
रामलाल चौहान ,गुमान चौहान मोहन चौहान ,बीर सिंह चौहान गीता राम भंडारी ,स्वरूप राणा ,बाबूराम चौहान
सहित सेकड़ो लोग मौजूद थे

Share from A4appleNews:

Next Post

NDPS एक्ट में जब्त बड़ी मात्रा में चरस, चूरा पोस्त व प्रतिबंधित टेबलेट्स बरमाणा इंसिनिरेटर में किए स्वाहा, तस्करी रोकना मकसद- DGP

Fri Apr 29 , 2022
एप्पल न्यूज़, रंजू जम्वाल बिलासपुर हिमाचल पुलिस ने एक विशेष मुहिम की शुरुआत बिलासपुर से की है जिसके तहत एसीसी गगल सीमेंट कंपनी बरमाणा के इंसिनिरेटर में नशा पदार्थों को नष्ट किया गया है। इस मुहिम के तहत एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल 72 मामलों में जब्त 24 किलो चरस, […]

You May Like