IMG_20250125_101157
IMG_20250125_101157
previous arrow
next arrow

कोटखाई में ‘फुल फ्लावरिंग’ पर हुई “ओलावृष्टि” ने तोड़ी बागवानों की कमर, “एंटी हेल गन” पर भी पड़े जमकर “ओले”

एप्पल न्यूज, शिमला

मौसम की मार से कोटखाई में हुई भारी “ओलावृष्टि” ने बागवानों की कमर तोड कर रख दी है। ओलावृष्टि का कहर इस कद्र पड़ा कि “एंटी हेल गन” भी फेल हो गई और एंटी हेल गन पर भी जमकर ओले पड़े।

जानकारी के अनुसार मौसम के करवट बदलते ही मंगलवार दोपहर बाद कोटखाई के बड़े क्षेत्र में काले बादलों से ओलावृष्टि हुई। देखते ही देखते सेब बहुल इस क्षेत्र के बागवानों की साल भर की फसल पर कहर बरपाना शुरू हुआ।

ओलावृष्टि ऐसे समय में हुई जब फ्लावरिंग पूरे यौवन पर थी। बागवान अभी एंटी हेल नेट लगाना शुरू ही कर रहे थे कि ओलावृष्टि ने फूलों के साथ ही पेड़ों को भी तहस नहस कर दिया।

कई बागवानों के बागीचों की ऐसी स्थिति हो गई कि 80 से 90 प्रतिशत फसल तबाह हो गई है। ओले की मार से पूरे साल की मेहनत पर पानी फिर गया। उम्मीद नहीं कि आने वाले साल में भी फेल हो।

बागवान इस पसोपेश में थे कि नेट लगाएं या नहीं क्योंकि नेट लगाते ही भी पड़ी तो भी अब तबाह और नेट न लगाए तो ओले से तबाह। यानी दोनो स्थिति में नुकसान सीधा तौर पर बागवानों को ही झेलना पड़ा है।

स्थिति तो उस समय विकट हो गई जब अत्याधुनिक एंटी हेल गन पर जमकर ओले पड़ा। गन भी फेल हो गई और बागवानो के काम न आई।

अब बागवान जाएं तो जाएं कहां। जो कुछ बचा है उसी के शेयर हैं। बीमा से भी कितनी राहत मिलेगी।

Share from A4appleNews:

Next Post

Breaking- हिमाचल से 3 युवाओं का IAS में चयन, Dr. तरूणा कमल रेंक-203, अनमोल रेंक-438 और विनय रेंक-824 बने IAS

Tue Apr 16 , 2024
एप्पल न्यूज शिमला हिमाचल प्रदेश से तीन युवाओं ने IAS की UPSC परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। इनमें डॉ तरुणा कमल, अनमोल और विनय शामिल हैं। सबसे बेहतरीन नतीजा तरुणा कमला का है जिनका 203 वा रेंक प्राप्त किया है। चौधरी सरवन कुमार कृषि विश्व विद्यालय पालमपुर के college of […]

You May Like

Breaking News