“नफरत की राजनीति छोड़ प्यार मुहब्बत करो”, महिला कांग्रेस ने शिमला में की सदभावना यात्रा

एप्पल न्यूज़, शिमला

प्रदेश महिला कांग्रेस ने शिमला में  सदभावना यात्रा कर देश मे नफरत की राजनीति छोड़ प्यार मुहब्बत का संदेश दिया।
अखिल भारतीय कांग्रेस कनेटी के आह्वान पर प्रदेश महिला कांग्रेस ने आज यहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के आगे बेठ कर सद भावना का संदेश दिया।


प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष जैनब चंदेल के नेतृत्व में आयोजित इस सद भावना यात्रा में लोगों से महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलने व नफरत को दूर करने का आह्वान किया गया।
इस सद भावना यात्रा में मीना कश्यप  ब्रिंदा सिंह, शशि ठाकुर, वनिता वर्मा, सुनीता किरण भरद्वाज  मुद्रियल, सत्या वर्मा, बबली, कृष्णा विज, लोकेश्वरी, सुदेश, नागेश्वरी सहित अन्य महिला पदाधिकारी उपस्तित रही! 

Share from A4appleNews:

Next Post

DC शिमला ने की 11-14 नवम्बर तक होने वाले लवी मेला की बैठक, घुडदौड में ईनाम राशि को 10 हजार करने की घोषणा

Sun Oct 8 , 2023
एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहरउपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने रामपुर बुशहर के मिनी सचिवालय सभागार में 11 से 14 नवंबर को आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय लवी मेला के उपलक्ष्य में बैठक की।उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अंतर्राष्ट्रीय लवी मेला पीजी कॉलेज रामपुर के मैदान में आयोजित किया जाएगा और सांस्कृतिक […]

You May Like