एप्पल न्यूज़, शिमला
शिमला के छराबड़ा में ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सूचना के अनुसार छराबड़ा के हसन वैली में ट्रक नंबर (NL-01AA -1300) हादसे का शिकार हो गया है। जिसमें एक की मौके पर मौत और एक गभीर रुप से घायल हुआ है।
मृतक की पहचान चालक धर्मेंद्र मैनपुरी उतर प्रदेश औऱ कंडक्टर गौतम यादव पुत्र मनसा राम यादव निवासी अंजनी उतर प्रदेश के रुप में हुई है।
ट्रक में नारकंडा से उड़ीसा के लिऐ सेब लाद कर जा रहे थे जिसे चालक धर्मेंद्र चला रहा था रविवार रात जब यह ट्रक को लेकर हसन वैली पहुंचे तो चालक ट्रक से अपना नियंत्रण खो बैठा और ट्रक नाले में पलटा गया इस हादसे में चालक धर्मेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि कंडक्टर घायल हो गया। कंडक्टर को ईलाज के लिए आईजीएमसी में दाखिल किया गया है।