\”जहरीली लौकी बनी जान की दुश्मन\”
एप्पल न्यूज़, सुरेन्द्र जम्वाल, बिलासपुर
रसायन से भरपूर हरी सब्जी की वजह से एक महिला मौत के मुहं में जाते जाते बची है। स्वारघाट की एक महिला ने बाजार से सुंदर सी दिख रही एक लौकी को बाजार से लाया और उसका जूस निकालकर पी लिया।
महिला क्योंकि पहले भी लौकी का जूस पीती रही थी इसलिए इस लौकी का जूस उसे बेहद कड़वा तथा अजीब लगा लेकिन महिला ने जैसे कैसे जूस को निगल लिया।थोड़ी देर बाद महिला की तबीयत खराब हो गई तथा उसे खून की उल्टियां शुरू हो गई।
महिला को पी एच सी स्वारघाट पहुंचाया गया जहां पर उसकी खराब हालत को देखते हुए नालागढ़ अस्पताल रैफर कर दिया गया। 3 दिन के चिकित्सकों के अथक प्रयासों के बाद कहीं जाकर महिला की जान बच पाई।
चिकित्सकों के अनुसार लौकी पर अधिक रसायनयुक्त छिड़काव होने से लौकी जहरीली हो गई थी जिससे महिला को फूड प्वाइजनिंग हो गया था।
