IMG_20260124_200231
previous arrow
next arrow

WWE चैम्पियन ‘The Great Khali’ के साथ जमीन विवाद, हिमाचल में राजस्व विभाग पर गंभीर आरोप, कार्रवाई की मांग

IMG_20251207_105330
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज, सिरमौर/नाहन

विश्व पटल पर भारत का नाम रोशन करने वाले WWE चैम्पियन दिलीप सिंह राणा उर्फ ‘The Great Khali’ अपने ही घर—हिमाचल प्रदेश—में जमीन विवाद का शिकार हो गए हैं।

पूर्व WWE विश्व चैम्पियन ने मीडिया के सामने आकर राजस्व विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं और कहा कि विभाग के कुछ अधिकारियों ने अनियमित तरीके से उनकी जमीन किसी दूसरे के नाम दर्ज कर दी।

2013 में खरीदी थी जमीन—अब दूसरे के नाम कर दी गई

खली के अनुसार उनके पिता ने वर्ष 2013 में पांवटा साहिब में जमीन खरीदी थी, लेकिन हाल ही में कब्जा देने के लिए जब पुलिस और राजस्व टीम मौके पर पहुंची, तब उन्हें पता चला कि वह जमीन किसी अन्य व्यक्ति के नाम दर्ज कर दी गई है। जानकारी मिलते ही वह करनाल से नाहन पहुंचे और उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की।

“हिमाचल की छवि खराब कर रहे लालची अधिकारी” — खली

गहरी निराशा और भावुकता के साथ खली ने कहा—

“हिमाचल को हमेशा अच्छे राज्य के तौर पर जाना जाता है, लेकिन कुछ लालची अधिकारी और लोग पैसों के लालच में देवभूमि की साख गिरा रहे हैं।”

उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से हस्तक्षेप करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग रखी है।

उपायुक्त की प्रतिक्रिया

उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने खली को आश्वस्त किया कि—

“पूरे मामले की विस्तृत जांच कर उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।”

तहसीलदार ऋषभ शर्मा का पलटवार

दूसरी ओर, तहसीलदार पांवटा साहिब ऋषभ शर्मा ने खली के आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उनका कहना है—

“खाते के रिकॉर्ड में जिस जमीन की बात की जा रही है उसमें दिलीप सिंह राणा का कोई हिस्सा दर्ज नहीं है। उनकी जमीन साथ लगते दूसरे खाते में है, जिसे वे मानने को तैयार नहीं हैं।”

Share from A4appleNews:

Next Post

हिमाचल की अर्थव्यवस्था पटरी पर लाना बड़ा चैलेंज, विधानसभा में पेश CAG रिपोर्ट 2021-22

Sat Dec 6 , 2025
एप्पल न्यूज, धर्मशाला, तपोवन वित्तीय घाटे से जूझ रहे हिमाचल प्रदेश की आर्थिक हालत चिंता का विषय बनी हुई है। भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की वर्ष 2021-22 की रिपोर्ट, जिसे शुक्रवार को तपोवन में चल रहे विधानसभा सत्र में प्रस्तुत किया गया, ने कई अहम वित्तीय कमज़ोरियों […]

You May Like

Breaking News