देवता बौंडा नाग जी ने किया स्वयं पर गाई स्तुति का विमोचन, डॉ कपिल व मास्टर भाविक की जोड़ी ने दी है आवाज़

एप्पल न्यूज, रामपुर बुशहर

प्रदेश के भजन गायक डॉ कपिल शर्मा तथा उनके पुत्र बाल कलाकार मास्टर भाविक राजा की संगीतमयी जोड़ी ने पहाड़ी भजनों की श्रंखला में एक कड़ी और जोड़ते हुए देवता बौंडा नाग जी की स्तुति गाई है, जिसका विधिवत विमोचन स्वयं देवता बौंडा नाग जी ने अपने गुर के माध्यम से किया l
प्रदेश के इतिहास में ये पहली मर्तबा हुआ कि किसी देवता के आदेश अनुसार पहले गीत बना फिर उन्हीं के द्वारा विमोचन हुआ l इस गीत को सेवा निवृत्त पुलिस अधिकारी अमृत कुमार शर्मा द्वारा लिखा तथा निर्देशित किया गया l

इसमे संगीत कैलाश के सी पी तथा वीडियो का निर्देशन मशहूर निर्देशक हनी सिंह जट्ट “जट्ट फिल्म्स” द्वारा किया गया।

केपसन म्यूजिक के बैनर तले बने इस गीत को यूट्यूब पर “ट्यून फ्रोम द हिल्स ” चैनल पर दर्शकों के लिए डाला गया है l इस दौरान केपसन म्यूजिक के मुख्य सलाहकार तथा गीतकार खौश केवल राम भी मौजूद रहे ।
इस भजन को बनाने में इतिहास इकट्ठा करने से लेकर शूटिंग के दौरान संयोजन की भूमिका अशोक पुजारी ने बख़ूबी निभायी l
विमोचन के दौरान मंदिर कमेटी के समस्त कारदार हरी मैहता, राजेश लारजू, संदीप चौहान, अमित चौहान, विशाल खिंगटा, कर्ण, दीपू बिष्ट पुजारी हितेश पालसरा, निखिल,व मुख्य तौर पर यादविन्द्र नेगी मौजूद रहे l

डॉ कपिल ने बताया कि देव संस्कृति को संजोने के लिए वो पिछले 15 वर्षों से वचनबद्ध है तथा बुशहर के देवी देवताओं की स्तुति के अलावा बहुत जल्द प्रदेश के सभी शक्तिपीठ की भी स्तुतियों को तैयार कर रहे हैं l
गौर तलब है कि डॉ कपिल के सुपुत्र मास्टर भाविक राजा मात्र 12 वर्ष की आयु में ही अपनी सुरीली आवाज़ का डंका पूरे देश मे बजा चुके हैं, तथा इस वर्ष फिर से बड़े मंच पर प्रदेश का नाम रोशन करते हुए बहुत जल्द नज़र आयेंगे l

Share from A4appleNews:

Next Post

Breaking- कांग्रेस ने बड़सर और लाहौल स्पीति में किए "टिकट" फाइनल, अनुराधा और सुभाष मैदान में

Mon May 6 , 2024
एप्पल न्यूज, शिमला हिमाचल में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस हाईकमान ने बड़सर और लाहौल स्पीति के लिए प्रत्याशियों के टिकट फाइनल कर लिए हैं। पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी सूची के अनुसार लाहौल स्पीति से अनुराधा राणा और बड़े से सुभाष चंद को मैदान […]

You May Like

Breaking News