एप्पल न्यूज़, शिमला
हिमाचल प्रदेश में सरकार लगातार व्यापारियों के दबाव में आकर बाजार खोल रही है। सोमवार से आवश्यक सेवाओं के साथ ही सभी व्यवसायिक संस्थानों को रोजाना 5 घंटे खोलने की अनुमति प्रदान कर दी गई है। सोमवार को जिस तरह बाजार और सड़कों पर वाहनों और लोगों की रेलमपेल दिखी उसे देखते हुए लोगों के मन में सरकार के इस निर्णय को लेकर कई तरह की आशंकाएं घर कर गई हैं। एप्पल न्यूज़ की टीम ने बीते एक माह यानी मई माह में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों को खंगाला और जो आंकड़े सामने आए वह बेहद चौकाने वाले थे. हिमाचल में इस एक माह में कोरोना रिकॉर्ड सातवें आसमान पर था फिर भी सरकार ने बाजार खोलने का निर्णय लिया।
आईये देखते हैं क्या दर्शाते हैं आंकड़े —
30 अप्रैल 2021 को कुल 37 मौतें हुई और आंकड़ा 1484 तक पहुंच था।
कुल 1509568 कोविड टेस्ट हुए जिसमें 1398490 नेगेटिव और 99287 पॉजिटिव पाए गए। इनमें से 79310 स्वस्थ हो चुके थे जबकि 18425 उपचाराधीन थे।
31 मई को कुल 19 मौतें हुई और आंकड़ा 3127 तक पहुंच गया।
कुल 1912211 कोविड टेस्ट हुए जिसमें 1731490 नेगेटिव और 190330 पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से 173560 स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 13621 उपचाराधीन हैं।
हिमाचल में मई माह में रोजाना औसतन 12,988 टेस्ट, 2,937 पॉजिटिव और 53 लोगों की मौत
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक महज…मई के एक महीने में हिमाचल प्रदेश में कुल 1643 लोगों ने कोरोना महामारी से जान गंवाई है। जो रोजाना औसतन 53 मौत है। जबकि कोरोना की पहली और दूसरी लहर में बीते वर्ष मार्च माह से 30 अप्रैल तक मात्र 1484 लोगों की जान गई थी। इस एक माह में कुल 402643 कोविड टेस्ट करवाए गए जिसकी प्रति दिन औसत 12988 टेस्ट है। इनमें कुल 91043 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए जिसकी प्रतिदिन औसत दर 2937 है।
अब आप स्वयं अंदाजा लगा सकते हैं कि प्रतिदिन औसतन 12988 टेस्ट होने और 2937 पॉजिटिव आने पर 53 लोगों की जान जाना प्रदेश के लिए कितनी बड़ी त्रासदी है। और अब सारे बाजार दफ्तर खुल गए हैं तो जरूरी है सावधानी बरतें अन्यथा संक्रमित होने और मौत के आंकड़ों के कम होने की संभावना नहीं है।
प्रदेश में कोविड के मामलों तथा पाॅजिटिविटि दर में आई कमी
स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि इसके उपरांत 17 से 23 मई, 2021 तक कोविड के मामलों में निरंतर कमी दर्ज की गई जिससे इस सप्ताह में 18794 पाॅजिटिव मामले थे। उन्होंने कहा कि 24 से 30 मई, 2021 के दौरान 10431 पाॅजिटिव मामले हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में 10 से 16 मई, 2021 तक कोविड पाॅजिटिविटि दर 28.9 प्रतिशत थी, जो मामलों में आई कमी के कारण 24 से 30 मई, 2021 के दौरान केवल 12.9 प्रतिशत रह गई हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में गत दो सप्ताह में कोविड के मामलों में कमी आई हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि प्रदेश सरकार ने प्रतिबंधों में कुछ राहत प्रदान की है लेकिन लोगों को कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करना चाहिए जिसमें मास्क पहनना, हाथों को बार-बार धोना तथा सामजिक दूरी बनाना आदि शामिल है ताकि कोविड के मामलों में पुनः वृद्धि न हो सके।