एप्पल न्यूज़, शिमला
हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने आज 17 अगस्त से शुरु हुई कॉलेज और यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं पर रोक लगा दी है। हाई कोर्ट ने सुनवाई में कहा है कि अभी तक सुप्रीम कोर्ट में 18 अगस्त को सुनवाई होनी है।
इसके चलते 19 अगस्त तक हाई कोर्ट ने अंतरिम रोक लगाई है। हालांकि हाई कोर्ट में इस मामले को लेकर सुनवाई 14 अगस्त को हुई थी लेकिन बावजूद इसके विश्वविद्यालय शिमला ने परिक्षाओं की तारीख जारी कर दी है।
ऐसे में आज एक पेपर हो गया है लेकिन कल 18 और 19 अगस्त को होने वाली परीक्षाओं पर रोक लगा दी गई है। इस मामले में 18 अगस्त यानी कल सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। जिसके बाद हाई कोर्ट कुछ फैसला लेगा।