IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

नरेश कुमार ने संभाला SDPO रामपुर बुशहर का कार्यभार, जनता नशे पर नकेल कसने में दें पुलिस का सहयोग

एप्पल न्यूज, रामपुर बुशहर

लगभग डेढ़ माह से रिक्त चल रहे एसडीपीओ रामपुर बुशहर का पद पर वीरवार को HPS नरेश कुमार ने संभाल लिया है। उनका पूरे स्टाफ ने स्वागत किया। नरेश कुमार इससे पूर्व एसडीपीओ भावानगर में तैनात थे।

उन्होंने बताया कि वे रामपुर बुशहर में पहले भी बतौर एसएचओ सेवाएं दे चुके हैं और इस क्षेत्र से भलीभांति वाकिफ हैं।

उन्होने कहा कि वर्तमान में इस समूचे क्षेत्र में नशे का अत्यधिक प्रचलन है। इससे युवा नशे में जकड़ चुका है। युवाओं को नशे से बाहर निकलने के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे और नशे के सौदागरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि वे साइबर क्राइम पुलिस थाना शिमला में भी सेवाएं दे चुके हैं और अपने हर अनुभव का पूरा उपयोग वे करेंगे।

रामपुर बुशहर शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास करेगी।

उन्होंने बुशहर क्षेत्र की जनता से नशे पर नकेल कसने और अपराध को खत्म करने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग करने का आग्रह किया है।

Share from A4appleNews:

Next Post

हिमाचल में क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के लिए 72 करोड़ की राशि जारी- विक्रमादित्य

Thu Feb 1 , 2024
एप्पल न्यूज, शिमला लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज यहां बताया कि प्रदेश में गत बरसात के दौरान भारी वर्षा से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष (एनडीआरएफ) के तहत 72 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है।उन्होंने कहा कि यह राशि प्रदेश के […]

You May Like

Breaking News